logo-image

सेंट लुसिया टी20 : विंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 18 रनों से हराया

सेंट लुसिया टी20 : विंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 18 रनों से हराया

Updated on: 10 Jul 2021, 12:40 PM

सेंट लुसिया:

आंद्रे रसेल (51) की शानदार अर्धशतकीय पारी और ओबेड मैकॉय (4/26) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 18 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

विंडीज ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रसेल के 28 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों के सहारे 51 रन के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 145 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम मिशेल मार्श के 31 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 51 रनों की पारी के बावजूद 16 ओवर में 127 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

विंडीज की ओर से मैकॉय के अलावा हैडन वॉल्श ने तीन विकेट, फैबियन एलेन ने दो विकेट और रसेल ने एक विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्श के अलावा मैथ्यू वेड ने 33 रन, मोएसिस हेनरिक्स ने 16 और डेनियल क्रिस्चियन ने 10 रन बनाए।

इससे पहले, विंडीज की पारी में लेंडल सिमंस ने 27, शिमरॉन हेत्मायेर ने 20 और कप्तान निकोलस पूरन ने 17 रन बनाए जबकि फैबियन एलेन आठ और ड्वेन ब्रावो सात रन बनाकर नाबाद रहे।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने तीन और मार्श ने दो विकेट लिए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.