India vs West Indies T20 Series : भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच अब T20 और वन डे मैचों की सीरीज होने जा रही है. अगले महीने से मैच शुरू हो जाएंगे. दोनों टीमों के बीच पहला मैच छह दिसंबर (6 December) को खेला जाएगा. यह T20 मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. हालांकि पहले यह मैच मुंबई में होना था, लेकिन बाद में इसको बदलकर हैदराबाद में कर दिया गया है. अब तीसरा मैच जो हैदराबाद में खेला जाना था, वह अब मुंबई में खेला जाएगा. भारतीय चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए 21 नवंबर को ही टीम का ऐलान कर दिया था. हालांकि बाद में इसमें कुछ बदलाव किया गया और चोटिल शिखर धवन को हटाकर संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है. अब वेस्टइंडीज की ओर से भी टीम का ऐलान कर दिया गया है. वन डे और T20 के लिए साथ साथ टीम की घोषणा की गई है. दोनों सीरीज के लिए कायरन पोलार्ड को ही टीम का कप्तान बनाया गया है.
यह भी पढ़ें ः वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को नौ विकेट से दी करारी शिकस्त
भारत और वेस्टइंडीज के बीच के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच 8 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में और तीसरा मैच 11 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जानी वाली इस टी20 सीरीज के सभी मैच शाम सात बजे शुरू होंगे. टी20 सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली वनडे सीरीज 15 दिसंबर से शुरू होगी. पहला मैच 15 दिसंबर को चेन्नई में खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 18 दिसंबर को विशाखापट्टनम में और तीसरा मैच 22 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें ः सचिन तेंदुलकर का वह रिकार्ड, जो 21 साल बाद भी कोई नहीं तोड़ पाया
T20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम
कायरन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन ऐलन, शेल्डन कॉटरेल, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, किमो पॉल, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, खायरे पियरे, निकोलस पूरन, दिनेश रामदीन, शेरफोन रदरफोर्ड, लेंडी सिमंस, केस्रिक विलियम्स, हेडन वाल्श, जूनियर
यह भी पढ़ें ः नस्लीय टिप्पणी विवाद से अब आगे निकल चुके हैं इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर
वनडे के लिए वेस्टइंडीज टीम
कायरन पोलार्ड (कप्तान), सुनील एम्ब्रिस, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, किमो पॉल, खायरे पियरे निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वाल्श जूनियर
Source : News Nation Bureau