Advertisment

क्रिस गेल ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा, आखिरी मैच में आउट होने से पहले मचाई 'तबाही'

लारा ने अपने वनडे करियर में कुल 299 मैच खेले थे. गेल ने मौजूदा सीरीज के दूसरे मैच में ही लारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
क्रिस गेल ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा, आखिरी मैच में आउट होने से पहले मचाई 'तबाही'

Image Courtesy- ICC/ Twitter

Advertisment

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. क्रिस गेल ने यहां पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में आउट होने के बाद सभी का अभिवादन किया. टीम इंडिया ने भी दुनिया के इस महान बल्लेबाज को अनोखे अंदाज में विदाई दी. आज अपना 301वां वनडे मैच खेल रहे क्रिस गेल 301 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे. गेल ने आज भारत के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 41 गेंदों में 72 रनों की आतिशी पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 5 छक्के और 8 चौके जड़े. क्रिस गेल इस सीरीज के दौरान ही वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने.

ये भी पढ़ें- Ashes 2019: बारिश की वजह से रद्द हुआ पहले दिन का खेल, कल टॉस के बाद शुरू होगा मैच

क्रिस गेल से पहले ये रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम दर्ज था. लारा ने अपने वनडे करियर में कुल 299 मैच खेले थे. गेल ने मौजूदा सीरीज के दूसरे मैच में ही लारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. क्रिस गेल ने अपने वनडे करियर के 301 मैचों की 294 पारियों में 37.83 की औसत से 10480 रन बनाए हैं. गेल ने अपने करियर में 25 शतक और 54 अर्धशतक भी जड़े हैं. यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने अपने वनडे करियर में 86.89 की तूफानी स्ट्राइक रेट से रन बनाए. क्रिस गेल वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले वेस्टइंडीज के एकमात्र बल्लेबाज हैं. क्रिस गेल ने अपना अधिकतम स्कोर 215 रन 24 फरवरी 2015 को कैनबेरा में जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: अगले महीने 15 सितंबर से शुरू होगा दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा, डेल स्टेन बाहर

क्रिस गेल एक विध्वंसक बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक जबरदस्त गेंदबाज भी हैं. गेल ने अपने 301 वनडे मैचों की 199 पारियों में कुल 167 विकेट चटकाए हैं. गेल ने एकदिवसीय मैचों में 4.78 की इकॉनमी के साथ गेंदबाजी की और उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर 5/46 रहा. बता दें कि इससे पहले क्रिस गेल ने इसी साल 18 फरवरी को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. अब क्रिस गेल को सिर्फ टी-20 क्रिकेट में ही धूम मचाते हुए देखा जा सकता है.

Source : Sunil Chaurasia

Sports News Chris Gayle ODI records Brian Lara Chris Gayle Cricket News chris gayle retirement
Advertisment
Advertisment
Advertisment