/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/02/67-westindies.jpg)
वेस्टइंडीज टीम (फाइल फोटो)
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 91वीं वर्षगाठ पर वेस्टइंडीज क्रिकेट का नाम बदलकर 'विंडीज' (Windies) कर दिया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि टीम का नाम विंडीज के तौर पर जाना जाएगा।
वेस्टइंडीज क्रिकेट के सीईओ जॉनी ग्रेव्स की ओर से जारी बयान के मुताबिक नया नाम बेहतर तरीके से बताता है कि हमारा संगठन कैसे काम करता है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट के प्रेसिडेंट डेव कैमरन ने कहा कि नया नाम ज्यादा सटीक और विस्तृत छवि पेश करता है। बता दें कि एक समय क्रिकेट की दुनिया में सबसे ताकतवर टीमों में शुमार कैरेबियाई टीम पिछले कुछ सालों से संघर्ष करती नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017: पाकिस्तानी 'शेर' मोहम्मद आमिर पर भाड़ी पड़ेगा भारत का 'बब्बर शेर' भुवनेश्वर कुमार
टीम के कई बड़े खिलाड़ी जैसे ड्वायन ब्रावो, क्रिस गेल और डारेन सैमी के बोर्ड से वेतन को लेकर विवाद भी कई बार सामने आ चुके हैं। कैरेबियाई टीम के बुरे दौरा का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 में इस बार वेस्टइंडीज क्वालीफाई भी नहीं कर सकी।
यही नहीं, 2019 के वर्ल्ड कप में भी टीम के अपने आप क्वालीफाई करने पर सवाल खड़े हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: राखी सावंत के खिलाफ गैरजमानती वारंट, जानिए क्यों
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us