IND vs ENG: दोहरे शतक के करीब शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा ने बनाए 89 रन, बर्मिंघम टेस्ट के दूसरे दिन भी भारत का दबदबा
Breaking News LIVE: 1.05 लाख करोड़ की रक्षा खरीद को मंजूरी
दिल्ली हाई कोर्ट से जैकलीन फर्नांडीज को झटका, मनी लॉन्ड्रिंग केस में याचिका खारिज
पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान ने भारत की लॉजिस्टिक्स लागत को जीडीपी के 5 प्रतिशत तक घटाया
IND vs ENG: अपने 5वें टेस्ट शतक से चूके रवींद्र जडेजा, सिर्फ इतने रन से रह गए दूर, ऐसे हुए आउट
कोलकाता गैंगरेप केस को लेकर एनसीडब्ल्यू सख्त : विजया किशोर रहाटकर
बिहार में संभावित बाढ़ के मद्देनजर अतिसंवेदनशील तटबंधों की निगरानी, 'श्रमिक' तैनात
उत्तराखंड : सीएम धामी ने कांवड़ यात्रा को लेकर की समीक्षा बैठक, बोले - 'श्रद्धालुओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता'
नोएडा : अब तक 50 से अधिक पुराने वाहन सीज, 1 नवंबर से पेट्रोल-डीजल नहीं देने पर काम जारी

IND vs WI: भारत से हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के वेस्टइंडीज कोच, जानें क्या कहा

भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 59 रन की करारी हार के बाद वेस्टइंडीज (West indies) के कोच फ्लायड रीफर (Floyd Reifer) ने कहा कि मध्यक्रम के बल्लेबाजों को मैच जीतने के लिए और अधिक जज्बा और जुझारूपन दिखाने की जरूरत है.

भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 59 रन की करारी हार के बाद वेस्टइंडीज (West indies) के कोच फ्लायड रीफर (Floyd Reifer) ने कहा कि मध्यक्रम के बल्लेबाजों को मैच जीतने के लिए और अधिक जज्बा और जुझारूपन दिखाने की जरूरत है.

author-image
vineet kumar1
New Update
IND vs WI: भारत से हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के वेस्टइंडीज कोच, जानें क्या कहा

भारत से हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के वेस्टइंडीज कोच, जानें क्या कहा

कप्तान विराट कोहली की शतकीय पारी और भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले गए बारिश से बाधित दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज (West indies) को 59 रनों से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज के सामने 280 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन विंडीज की पारी के दौरान 12.5 ओवर में आई बारिश के कारण डकवर्थ लुइस नियम के तहत मेजबान टीम को 46 ओवरों में 270 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, लेकिन विंडीज 42 ओवरों में 210 रनों पर ही ढेर हो गई. भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 59 रन की करारी हार के बाद वेस्टइंडीज (West indies) के कोच फ्लायड रीफर (Floyd Reifer) ने कहा कि मध्यक्रम के बल्लेबाजों को मैच जीतने के लिए और अधिक जज्बा और जुझारूपन दिखाने की जरूरत है.

Advertisment

इस मैच में वेस्टइंडीज (West indies) के बल्लेबाज एक बार फिर साझेदारियां निभाने में नाकाम रहे जिससे भारत तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाने में सफल रहा.

और पढ़ें:  नाडा और बीसीसीआई चुनाव को लेकर कल होगी COA की बैठक, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

फ्लायड रीफर (Floyd Reifer) ने मैच के बाद कहा, 'हमें इस अनुभव से सीख जारी रखनी होगी. मध्यक्रम के बल्लेबाजों को अधिक जज्बा और जुझारूपन दिखाना होगा. लंबी साझेदारी करने के लिए और अधिक प्रतिबद्धता.'

सलामी बल्लेबाज एविन लुईस (65) और निकोलस पूरण (42) ने वेस्टइंडीज (West indies) की उम्मीदें जीवंत रखी थी लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट चटकाने के कारण भारत जीत दर्ज करने में सफल रहा.

फ्लायड रीफर (Floyd Reifer) ने कहा, 'आज एक बार फिर हम अच्छी स्थिति में थे और इसके बाद हमने विकेट गंवा दिए, हमें अपनी गलतियों से सीख लेनी होगी, अपनी गलतियों से सीखना जारी रखना होगा और अधिक समय क्रीज पर बिताना होगा.'

और पढ़ें: बेटी बबीता संग BJP में शामिल हुए पहलवान महावीर फोगाट, जानें क्या बोले किरण रिजिजू

कोच फ्लायड रीफर (Floyd Reifer) ने हालांकि गेंदबाजों की तारीफ की जिन्होंने भारत को सात विकेट पर 279 रन के स्कोर पर रोका.

फ्लायड रीफर (Floyd Reifer) ने कहा, 'मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और भारत को 279 रन पर रोका. मुझे लगता है कि गेंदबाजों का प्रयास काफी अच्छा था. शानदार लाइन और लेंथ तथा गति में विविधता. कार्लोस ब्रेथवेट ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, रोस्टन चेस का स्पेल अच्छा रहा. कोटरेल ने एक बार फिर चैंपियन की तरह गेंदबाजी की.'

यहीं बुधवार को होने वाले तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय के संदर्भ में फ्लायड रीफर (Floyd Reifer) ने कहा कि टीम इसे जीत सकती है.

और पढ़ें: VIDEO :फिर वापस आया चहल टीवी, कप्‍तान विराट कोहली बोले 60 रन बनाने के बाद थक गए थे

फ्लायड रीफर (Floyd Reifer) ने कहा, 'यह कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है. मैं अतीत में अपने इंटरव्यू में कहा है कि हमें पुनर्गठन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, हम एक बार फिर अपनी टीम तैयार कर रहे हैं.'

फ्लायड रीफर (Floyd Reifer) ने अपने 300वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को पीछे छोड़कर सर्वाधिक रन बनाने वाला वेस्टइंडीज (West indies) का बल्लेबाज बनने पर क्रिस गेल को बधाई दी.

फ्लायड रीफर (Floyd Reifer) ने कहा, 'वह 300 मैच खेलने वाला वेस्टइंडीज (West indies) का पहला खिलाड़ी है. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. यहां उसके साथ काम करके मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं उसके साथ और उसके खिलाफ खेला हूं और अब कोचिंग दे रहा हूं इसलिए उसका 300वां मैच देखना शानदार है.'

Source : News Nation Bureau

India vs West Indies India Vs West Indies Series Coach Floyd Reifer India Tour To West Indies
      
Advertisment