वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच ली़ड्स में हुए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड पर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर ली है।मैच की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले मैन ऑफ द मैच शाई होप ने वेस्टइंडीज की तरफ से जीत के हीरो रहे।
वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन मंगलवार को पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उसने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।
वेस्टइंडीज को जीत के लिए चौथी पारी में 322 रनों की दरकार थी। आखिरी दिन उसने अपने चौथे दिन के स्कोर बिना किसी विकेट के पांच रनों के स्कोर से शुरुआत की। एक समय टीम बैकफुट पर नजर आ रही थी।
इंडीज ने अपना पहला विकेट कारेन पावेल (23) के रूप में 46 के कुल स्कोर पर खोया। काइल होप बिना खाता खोले रन आउट हो गए। यहां से क्रेग ब्राथवेट (95) और शाई होप (नाबाद 118) ने तीसरे विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया।
इन दोनों खिलाड़ियों ने पहली पारी में भी 246 रनों की साझेदारी की थी। पहली पारी में ब्राथेवट ने 134 और शाई होप ने 147 रन बनाए थे।
मोइन अली ने 197 के कुल स्कोर पर ब्राथवेट को आउट किया, लेकिन शाई होप अभी भी विकेट पर डटे हुए थे। उन्होंने रोस्टन चेस (30) और जर्मने ब्लैकवुड (40) के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां कर टीम को जीत दिलाई।
शाई होप 118 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने 211 गेंदें खेलीं और 14 चौके मारे।
मीट कारोबारी मोईन कुरैशी को हाई कोर्ट से फटकार, देश लौटने का निर्देश
इंग्लैंड ने पहली पारी में सिर्फ 258 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 427 रनों का स्कोर कर मेजबानों पर मजबूत बढ़त ले ली थी।
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी पारी आठ विकेट पर 490 रनों पर घोषित की और वेस्टइंडीज के सामने 322 रनों की चुनौती रखी जिसे मेहमान टीम ने हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें: पत्रकार राजदेव रंजन हत्या केस में शहाबुद्दीन समेत 7 के खिलाफ सीबीआई ने दायर की चार्जशीट
HIGHLIGHTS
- दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड पर शानदार जीत दर्ज की।
- मैन ऑफ द मैच शाई होप ने वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ यह शानदार जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।
- वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन मंगलवार को पांच विकेट से हरा दिया।
Source : IANS