ऑस्ट्रेलिया के स्टुअर्ट लॉ बने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के नए कोच

आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज स्टुअर्ट लॉ को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
ऑस्ट्रेलिया के स्टुअर्ट लॉ बने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के नए कोच

स्टुअर्ट लॉ

आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज स्टुअर्ट लॉ को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

Advertisment

पिछले साल सितबर में फिल सिमंस को हटाए जाने के बाद से टीम का कोच पद खाली पड़ा था। अब बोर्ड ने यह जिम्मेदारी लॉ को देने का निर्णय किया है, जो 15 फरवरी से अपना कार्यभार संभालेंगे। उन्हें दो साल के लिए टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

डब्ल्यूआईसीबी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा है, 'उनका मुख्य काम टीम के प्रदर्शन में सुधार करने के साथ-साथ टीम को एक अच्छा नेतृत्व प्रदान करना होगा। वह नए निदशेक जिम्मी एडम्स और नए मुख्य चयनकर्ता कर्टनी ब्राउन के साथ नई तकनीकी टीम को पूरा करेंगे।'

आस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के स्टार खिलाड़ी लॉ को कोचिंग का अच्छा अनुभव है। वह 2011 में कुछ समय के लिए श्रीलंका की टीम के कोच भी रह चुके हैं। इसके बाद वह एक साल तक बांग्लादेश टीम के कोच रहे। वह कई देशों की क्रिकेट लीग की टीमों के कोच भी रह चुके हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया के लिए एक टेस्ट और 54 एकदिवसीय मैच खेले हैं।

वह आस्ट्रेलिया के तीसरे खिलाड़ी हैं जो वेस्टइंडीज टीम के कोच बने हैं। उनसे पहले बेनेट किंग और जॉन डायसन ने वेस्टइंडीज के कोच की जिम्मेदारी संभाली है।

Source : News Nation Bureau

west indies Stuart Law
      
Advertisment