logo-image

हम ट्रॉफी चाहते हैं, सहानुभूति नहीं : चेल्सी कोच ट्यूशेल

हम ट्रॉफी चाहते हैं, सहानुभूति नहीं : चेल्सी कोच ट्यूशेल

Updated on: 15 May 2022, 01:25 AM

लंदन:

चेल्सी के मुख्य कोच थॉमस ट्यूशेल ने कहा कि टीम देश की सहानुभूति के बजाय ट्रॉफी जीतना चाहती है।

लिवरपूल के मुख्य कोच जुर्गन क्लॉप के अंडरडॉग वाले बयान पर ट्यूशेल ने लिवरपूल के लिए सहानुभूति को बढ़ावा देने के लिए अपने हमवतन की प्रशंसा की।

ट्यूशेल ने शनिवार को वेम्बली स्टेडियम में लिवरपूल के खिलाफ टीम के एफए कप फाइनल से पहले कहा, हम आज देश की सहानुभूति नहीं हम ट्रॉफी जीतना चाहते हैं।

इससे पहले, मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला ने क्लॉप के लिवरपूल के बारे में इसी तरह की भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा है कि ऐसा लगता है कि इस देश में हर कोई चाहता है कि रेड्स इस सीजन में अभूतपूर्व प्रदर्शन करें।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.