/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/08/brisbane-heat-wbbl-43.jpg)
बिग बैश लीग खिताब के साथ ब्रिस्बेन हीट की टीम( Photo Credit : https://twitter.com/WBBL)
ब्रिस्बेन हीट टीम ने रविवार को यहां के एलन बॉर्डर क्रिकेट मैदान पर खेले गए महिला बिग बैश लीग के फाइनल मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम को 6 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स को निर्धारित 20 ओवरों मे सात विकेट पर 161 रनों पर सीमित किया और फिर विकेटकीपर बेथ मूनी के शानदार नाबाद 56 रनों की बदौलत 18.1 ओवरों में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
CHAMPS! The @HeatBBL make it back-to-back trophies! 🏆 #WBBL05pic.twitter.com/S1mdQGmdlz
— Rebel Women's Big Bash League (@WBBL) December 8, 2019
ये भी पढ़ें- टेबल टेनिस: मानव ठक्कर ने जीता नॉर्थ अमेरिकन ओपन खिताब, रचा इतिहास
बेथ ने 45 गेंदों पर पांच चौके लगाए. बेथ के अलावा सैमी जानसन ने 27 और जेस जानसन ने 33 रन बनाए. लाउरा हैरिस 19 रनों पर नाबाद रहीं. स्ट्राइकर्स की ओर से ताहिला मैक्ग्राथ ने दो विकेट लिए. इससे पहले, स्ट्राइकर्स ने एमांडा वेलिंग्टन के 55 रनों की बदौलत 161 रनों का स्कोर खड़ा किया.
Hungry and humble.
Beth Mooney was the dominant force on the field for the @HeatBBL, but she's paid tribute to skipper Kirby Short's leadership after claiming back-to-back WBBL titles: https://t.co/uVq7HDAB9W#WBBLFinalspic.twitter.com/T6MN3oLhjs
— Rebel Women's Big Bash League (@WBBL) December 8, 2019
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट खेलना चाहता है पाकिस्तान, BCB को भेजा प्रस्ताव
वेलिंग्टन ने 33 गेंदों पर 10 चौके लगाए. उनके अलावा कप्तान सूजी बेट्स ने 27, ताहिला ने 33 और तेगान मैकफेर्लिन ने 18 रन बनाए. हीट टीम की ओर से जॉर्जिया प्रेस्टविज और जेस जानसन ने दो-दो विकेट लिए. बेथ को प्लेअर ऑफ द मैच चुना गया. वह फाइनल में लगातार दूसरे साल प्लेअर ऑफ द मैच बनीं.
Pure joy! 🏆 Enjoy it, @HeatBBL 🤩 #WBBLFinals#WBBL05pic.twitter.com/WOhzpk3Wds
— Rebel Women's Big Bash League (@WBBL) December 8, 2019
Source : आईएएनएस