WBBL: एडिलेड स्ट्राइकर्स को हराकर ब्रिस्बेन हीट बना चैंपियन, लगातार दूसरी बार जीता खिताब

ब्रिस्बेन हीट ने फाइनल मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम को 6 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
WBBL: एडिलेड स्ट्राइकर्स को हराकर ब्रिस्बेन हीट बना चैंपियन, लगातार दूसरी बार जीता खिताब

बिग बैश लीग खिताब के साथ ब्रिस्बेन हीट की टीम( Photo Credit : https://twitter.com/WBBL)

ब्रिस्बेन हीट टीम ने रविवार को यहां के एलन बॉर्डर क्रिकेट मैदान पर खेले गए महिला बिग बैश लीग के फाइनल मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम को 6 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स को निर्धारित 20 ओवरों मे सात विकेट पर 161 रनों पर सीमित किया और फिर विकेटकीपर बेथ मूनी के शानदार नाबाद 56 रनों की बदौलत 18.1 ओवरों में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

Advertisment

ये भी पढ़ें- टेबल टेनिस: मानव ठक्कर ने जीता नॉर्थ अमेरिकन ओपन खिताब, रचा इतिहास

बेथ ने 45 गेंदों पर पांच चौके लगाए. बेथ के अलावा सैमी जानसन ने 27 और जेस जानसन ने 33 रन बनाए. लाउरा हैरिस 19 रनों पर नाबाद रहीं. स्ट्राइकर्स की ओर से ताहिला मैक्ग्राथ ने दो विकेट लिए. इससे पहले, स्ट्राइकर्स ने एमांडा वेलिंग्टन के 55 रनों की बदौलत 161 रनों का स्कोर खड़ा किया.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट खेलना चाहता है पाकिस्तान, BCB को भेजा प्रस्ताव

वेलिंग्टन ने 33 गेंदों पर 10 चौके लगाए. उनके अलावा कप्तान सूजी बेट्स ने 27, ताहिला ने 33 और तेगान मैकफेर्लिन ने 18 रन बनाए. हीट टीम की ओर से जॉर्जिया प्रेस्टविज और जेस जानसन ने दो-दो विकेट लिए. बेथ को प्लेअर ऑफ द मैच चुना गया. वह फाइनल में लगातार दूसरे साल प्लेअर ऑफ द मैच बनीं.

Source : आईएएनएस

Sports News WBBL 5 WBBL WBBL 2019 Cricket News Big Bash League Adelaide Strikers Brisbane Heat women big bash league
      
Advertisment