Watch: शिखर धवन ने भुवनेश्वर कुमार को बताया 'जोरु का गुलाम', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और बल्लेबाज शिखर धवन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Watch: शिखर धवन ने भुवनेश्वर कुमार को बताया 'जोरु का गुलाम', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार (इंस्टाग्राम फोटो)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और बल्लेबाज शिखर धवन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। शिखर धवन ने भुवनेश्वर को जोरु का गुलाम कहा है। इस वीडियो में दोनों लोग आपस में मजाकिया अंदाज में दिखते नजर आ रहे हैं।

Advertisment

इन दोनों के बीच कुछ ऐसी बातें हुई जिन्हें सुनकर आप भी मुस्कुराने लगेंगे।

आपको बता दें कि 23 नवंबर को भुवनेश्वर कुमार की शादी है और उन्हीं की शादी को लेकर शिखर धवन ने उन्हें 'जोरू का गुलाम' कहा। शिखर धवन ने भुवनेश्वर से पूछ रहे है कि 'उन्हें कैसा लग रहा है जब मोती चूर का लड्डू जो खाए वो पछताए और न खाए वो भी पछताए'।

इस बात पर भुवनेश्वर ने कहा, 'ऐसी कोई फीलिंग्स नहीं आ रही है क्योंकि मैच खेल कर आ रहे हैं और थके हुए हैं। शादी की तैयारी तो मेरे घरवालों ने की हैं।'

और पढ़ेंः PHOTOS: सुनील छेत्री ने गर्लफ्रेंड सोनम से की सगाई, 4 दिसंबर को होगी शादी

 

Lo ji ban gya ek aur joru ka ghulam @imbhuvi ..🤣😌Wish you a very happy married life bro..🤗👍🏼

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) on Nov 20, 2017 at 5:45am PST

Source : News Nation Bureau

Bhuvaneshwar Kumar joru ka ghulam shikhar dhawan instagram video shikhar-dhawan
      
Advertisment