/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/04/wasim-jaffer-espn-81.jpg)
वसीम जाफर( Photo Credit : https://twitter.com/ESPNcricinfo)
पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर रणजी ट्राफी में 12000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. जाफर ने विदर्भ और केरल के बीच जारी रणजी ट्रॉफी के मैच में मंगलवार को यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने मुंबई के साथ अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी, लेकिन अब वह विदर्भ के लिए खेलते हैं. जाफर ने रणजी ट्रॉफी के 2019-20 सीजन के शुरु होने से पहले 11,775 रन बनाए थे.
1⃣2⃣0⃣0⃣0⃣ #RanjiTrophy runs and counting! 👏👏
Wasim Jaffer is that run machine that keeps on scoring. 👌👌
He has surpassed fifty as Vidarbha near 130 against Kerala.
Follow it live 👉👉 https://t.co/B03DEOFUMP
#VIDvKER@paytmpic.twitter.com/ICO7BcvDrA— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 4, 2020
ये भी पढ़ें- SA vs AUS: दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, ग्लैन मैक्सवेल की हुई वापसी
सलामी बल्लेबाज जाफर ने 1996-97 सीजन में घरेलू क्रिकेट में पदार्पण किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े थे. वह 2018 में टूर्नामेंट में 11000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने थे. जाफर ने भारत के लिए 31 टेस्ट मैचों में 1944 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने पांच शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं.
Source : IANS