मैंने जितने गेंदबाजों को खेला, उनमें वसीम अकरम सर्वश्रेष्ठ : डैरेन लैहमन

आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डैरेन लैहमन ने अपने और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम के एक वीडियो पर शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी. इस वीडियो में दोनों के बीच बेहतरीन प्रतिद्वंद्विता देखी जा सकती है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
wasim akram

वसीम अकरम (फाइल फोटो)( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डैरेन लैहमन ने अपने और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम के एक वीडियो पर शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी. इस वीडियो में दोनों के बीच बेहतरीन प्रतिद्वंद्विता देखी जा सकती है. लैहमन ने माना है कि उन्होंने अपने करियर में जितने गेंदबाजों को खेला उनमें अकरम सर्वश्रेष्ठ थे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी क्रिकेटर कनेरिया व इकबाल में जुबानी जंग, बात धर्म व देशभक्ति तक पहुंची

आस्ट्रेलिया के कोच ने ट्वीट करते हुए लिखा, "उस दिन भाग्यशाली रहा था. मैंने जितने गेंदबाजों को खेला उनमें से अकरम सर्वश्रेष्ठ थे.' दोनों खिलाड़ियों का यह वीडियो 1996 में आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए वनडे मैच मैच का है जिसमें लैहमन ने अकरम की गेंद को डीप मिडविकेट पर छक्के के लिए मारा था.

ये भी पढ़ें- माही भाई और सलमान में से किसी एक को चुनने का मतलब ‘मम्मी और पापा’ में चुनना: जाधव

इसके बाद अकरम ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पर बाउंसर बरसाई और कुछ कहा भी. अगली गेंद पर लैहमन ने एक रन ले अपना अर्धशतक पूरा किया.

Source : IANS

Sports News Cricket News australia vs pakistan Wasim Akram AUS vs PAK Darren Lehmann
      
Advertisment