मोहम्मद आमिर के इस फैसले पर भड़के पूर्व दिग्गज, वसीम अकरम और शोएब अख्तर ने ऐसे निकाली भड़ास

वसीम के मुताबिक पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैच और इंग्लैंड में होने वाली सीरीज में आमिर की जरूरत पड़ेगी. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कहा कि आमिर का 27 की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना निराशाजनक है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
मोहम्मद आमिर के इस फैसले पर भड़के पूर्व दिग्गज, वसीम अकरम और शोएब अख्तर ने ऐसे निकाली भड़ास

image courtesy: ICC/ Twitter

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम और शोएब अख्तर ने मोहम्मद आमिर द्वारा कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले पर निराशा व्यक्त की है. आमिर ने शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि वह सीमित ओवरों के क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. अकरम ने ट्वीट किया, "मेरे लिए मोहम्मद आमिर का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना थोड़ा अचंभे में डालने वाला है क्योंकि 27-28 की उम्र में आप अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं और टेस्ट क्रिकेट में किए गए प्रदर्शन के आधार पर ही आपका आंकलन किया जाता है, यह सबसे बड़ा फॉर्मेट है."

Advertisment

ये भी पढ़ें- मुक्केबाजी: थाईलैंड ओपन में आशीष कुमार ने जीता स्वर्ण, 4 अन्य मुक्केबाजों को मिला रजत

वसीम के मुताबिक पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैच और इंग्लैंड में होने वाली सीरीज में आमिर की जरूरत पड़ेगी. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कहा, "आमिर का 27 की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना निराशाजनक है. उनका यह निर्णय पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है जो टेस्ट क्रिकेट को बेहतर करने के बारे में सोच रहा है. यह समय खेलने का था पीछे हटने का नहीं." अख्तर ने भी आमिर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले पर निराशा व्यक्त की है. अख्तर ने कहा, "आमिर के संन्यास लेने से मैं पूरी तरह निराश हूं. इस उम्र में खिलाड़ी अपने करियर में रफ्तार पकड़ते हैं.

ये भी पढ़ें- PKL 7: सांसें रोक देने वाले मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने बंगाल वॉरियर्स को 27-25 से हराया

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "आमिर के लिए यह समय दोबारा से पाकिस्तान के लिए खेलने का समय था. ऐसे में समय में जब पाकिस्तान टेस्ट में खराब प्रदर्शन से गुजर रहा है, आमिर की टीम को सख्त जरूरत थी. मैंने घुटनों के चोट के बावजूद इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में पाकिस्तान को सीरीज जिताने में मदद की थी. अगर मैं पाकिस्तान के चयन बोर्ड का सदस्य होता तो मैं इन लड़कों को टी-20 खेलने की इजाजत नहीं देता. यह वह समय है जब आपको पैसे की जरूरत होती है, लेकिन यह वह समय भी है जब पाकिस्तान को आपकी जरूरत है."

ये भी पढ़ें- PKL 7: यू-मुम्बा ने पुनेरी पलटन को चटाई धूल, 33-23 से जीता एकतरफा मुकाबला

अख्तर ने कहा, "मैं बोर्ड से इस मामले को देखने का अनुरोध करता हूं. आमिर अभी केवल 27 साल के हैं और उनका संन्यास लेना उनकी मानसिकता को दर्शाता है. मुझे लगता है कि यह वह समय है जब प्रधानमंत्री इमरान खान को इस मामले को देखना चाहिए." 27 वर्षीय आमिर ने अपने टेस्ट करियर में पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 48 विकेट हासिल किए है. आमिर को स्पॉट फिक्सिंग के मामले में साल 2010 में पांच साल की जेल की सजा हुई थी. इसके बाद उन्होंने फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलना शूरू किया था. उन्होंने इस साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच खेला था.

Source : IANS

Cricket Wasim Akhtar Ramiz Raja Cricket News PCB Pakistan Cricket Board Sports News Mohammad Amir pakistan shoaib akhtar
      
Advertisment