/newsnation/media/media_files/2026/01/12/washington-sundar-ruled-out-from-remaining-matches-against-new-zealand-odi-series-2026-01-12-11-27-48.jpg)
washington sundar ruled out from remaining matches against new zealand odi series
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के साथ खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान भारतीय स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए थे. हालांकि, मैच खत्म होने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने बताया था कि उन्हें स्कैन के लिए ले जाया जाएगा और फिर उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. अब रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आई है कि सुंदर की इंजरी गंभीर है और वह इस सीरीज के बचे हुए 2 मैचों से बाहर हो गए हैं.
वॉशिंगटन सुंदर हुए बचे हुए मैचों से बाहर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने जीत तो दर्ज की, लेकिन टीम के स्टार क्रिकेटर वॉशिंगटन सुंदर को चोट लगी थी. BCCI के एक सोर्स ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि, न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज से वॉशिंगटन सुंदर साइट स्ट्रेन के कारण बाहर हो गए हैं. वह 14 जनवरी और 18 जनवरी को खेले जाने वाले वनडे मैचों का हिस्सा नहीं होंगे.
🚨 BIG BLOW FOR INDIA 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 12, 2026
Washington Sundar has been ruled out of the ODI series vs New Zealand. [Abhishek Tripathi]
Earlier, Tilak Varma has been ruled out of the first 3 T20I vs New Zealand.
T20 World Cup starts in February, lots of injury headaches for Gambhir. pic.twitter.com/VjhMHJsf1F
कैसे चोटिल हुए वॉशिंगटन सुंदर?
न्यूजीलैंड के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया पहले बॉलिंग करने उतरी थी. जहां, बॉलिंग करते हुए वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए थे. इसके चलते वह सिर्फ 5 ओवर बॉलिंग कर मैदान से बाहर चले गए थे. उनकी जगह ध्रुव जुरेल सब्स्टीट्यूट के रूप में फील्डिंग करने आए. सुंदर की इंजरी गंभीर थी, जिसके चलते उनसे पहले हर्षित राणा को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया.
मगर, जब हर्षित 29 रन बनाकर आउट हो गए, तो फिर सुंदर दर्द के साथ ही मैदान पर उतरे. बैटिंग करते समय सुंदर को भागने में काफी तकलीफ हो रही थी, इसलिए वह लगातार बाउंड्री की तलाश कर रहे थे, लेकिन कीवी खिलाड़ी उनकी कोशिशों को नाकाम कर रहे थे.
पहले ODI में सुंदर ने बनाए थे 7 रन
न्यूजीलैंड के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में वॉशिंगटन सुंदर ने 5 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 27 रन लुटाए थे. उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था. वहीं, बल्ले से उन्होंने 7 गेंदों पर 7 रन बनाए और टीम इंडिया की जीत के दौरान नॉन स्ट्राइक एंड पर मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: ये हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, नंबर-2 पर पहुंच गए हैं विराट कोहली
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us