/newsnation/media/media_files/2026/01/12/washington-sundar-injury-update-2026-01-12-08-19-24.jpg)
Washington Sundar Injury Update
Washington Sundar Injury Update: शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. इस मैच में टीम इंडिया को आखिर में वॉशिंगटन सुंदर और केएल राहुल ने मिलकर लक्ष्य के पार पहुंचाया. मगर, इस दौरान सुंदर को दर्द से कराहते हुए देखा गया. वह क्रीज पर दौड़ भी नहीं पा रहे थे. ऐसे में मैच खत्म होने के बाद जब कप्तान शुभमन गिल से सुंदर की इंजरी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसपर अपडेट दिया.
वॉशिंगटन सुंदर को बॉलिंग के दौरान लगी चोट
न्यूजीलैंड के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया पहले बॉलिंग करने उतरी थी. जहां, बॉलिंग करते हुए वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए थे. इसके चलते वह सिर्फ 5 ओवर बॉलिंग कर मैदान से बाहर चले गए थे.
उनकी जगह ध्रुव जुरेल सब्स्टीट्यूट के रूप में फील्डिंग करने आए. सुंदर की इंजरी गंभीर थी, जिसके चलते उनसे पहले हर्षित राणा को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. मगर, जब हर्षित 29 रन बनाकर आउट हो गए, तो फिर सुंदर दर्द के साथ ही मैदान पर उतरे. बैटिंग करते समय सुंदर को भागने में काफी तकलीफ हो रही थी, इसलिए वह लगातार बाउंड्री की तलाश कर रहे थे, लेकिन कीवी खिलाड़ी उनकी कोशिशों को नाकाम कर रहे थे.
A strong performance in the 1st ODI against New Zealand. Fine batting by @imVkohli,@ShubmanGill, @klrahul and excellent all-round contributions from Harshit Rana. Congratulations to the team on a fine win. @BCCIpic.twitter.com/KQsx68svFD
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) January 11, 2026
Shubman Gill ने सुंदर की फिटनेस पर दिया अपडेट
भारत के पहले वनडे मैच जीतने के साथ ही वॉशिंगटन सुंदर पर सीरीज से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. वैसे तो दूसरा वनडे मैच 14 तारीख को खेला जाना है, लेकिन यदि सुंदर पूरी तरह फिट नहीं होते हैं, तो टफ कॉल लिया जा सकता है. हालांकि, मैच खत्म होने के बाद जब कप्तान शुभमन गिल से सुंदर की इंजरी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'वह (वॉशिंगटन) स्कैन के लिए जाएंगे, इसलिए स्कैन होने के बाद हमें और जानकारी मिलेगी.'
कैसा रहा सुंदर का प्रदर्शन?
न्यूजीलैंड के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में वॉशिंगटन सुंदर ने 5 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 27 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं निकाल सके. जबकि बल्ले से उन्होंने 7 गेंदों पर 7 रन बनाए और टीम इंडिया की जीत के दौरान नॉन स्ट्राइक एंड पर मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: कितनी तारीख को खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे? नोट कर लीजिए डेट और टाइम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us