आस्ट्रेलियई कप्तान आरोन फिंच ने कहा है कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि डेविड वार्नर ही आगामी टी20 विश्व कप में सलामी बल्लेबाजी के तौर पर उतरेंगे जो कि इसी महीने यूएई और ओमान में खेला जाना है।
हालांकि, वार्नर अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं रहे थे।
फिंच ने कहा, हमने काफी वर्षो से देखा है कि वह एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं। मुझे उनके तैयारी में कोई परेशानी नहीं लग रही है। वह यहां अच्छे मानसिकता से आएं हैं। वह फिलहाल अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं और अपनी खामियों पर काम कर रहे हैं।
स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस और विकेटकीपर मैथ्यू वेड चयन के लिए चयन के लिए उपलब्ध हैं और नंबर-3 से नंबर-8 तक बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। ऐसे में फिंच का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया मध्य ओवरों में पूरे टूर्नामेंट के दौरान सही स्थिति में रहेगी।
फिंच ने कहा, मध्य ओवरों में मैक्सवेल की आवश्यकता पड़ सकती है। वह एक शानदार बल्लेबाज हैं। वह खेल को कभी भी बदल सकते हैं। मैक्सवेल खेल के किसी भी परिस्थिति में ढल सकते है और टीम को मैच जीता सकते हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS