वीवीएस लक्ष्मण ने बताया कौन है उनकी पसंदीदा World Cup टीम, किसके बीच होगी फाइनल की जंग

वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने यहां सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट की तैयारियों से इतर संवाददाताओं से कहा, 'यह सब सही समय पर फॉर्म में लौट रहा है, जो कि काफी महत्वपूर्ण है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
वीवीएस लक्ष्मण ने बताया कौन है उनकी पसंदीदा World Cup टीम, किसके बीच होगी फाइनल की जंग

वीवीएस लक्ष्मण ने बताया कौन है उनकी पसंदीदा World Cup टीम, किसके बीच होगी फाइनल की जंग

भारत और इंग्लैंड को आगामी विश्व कप का प्रबल दावेदार बताते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने बुधवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम सही समय पर फॉर्म में लौट रही है. वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने यहां सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट की तैयारियों से इतर संवाददाताओं से कहा, 'यह सब सही समय पर फॉर्म में लौट रहा है, जो कि काफी महत्वपूर्ण है. विश्व कप एक लंबा प्रारूप है, इसलिए अगर भारत को खिताब जीतना है तो प्रत्येक खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक रूप से सर्वश्रेष्ठ होना चाहिए. मेरे लिए, भारत और इंग्लैंड प्रबल दावेदार के रूप में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे.' 

Advertisment

44 वर्षीय वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) बंगाल टीम के बल्लेबाजी सलाहकार हैं. भारत ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 2-1 से और न्यूजीलैंड को उनके घर में 4-1 से हराया है.

और पढ़ें: SA vs SL: श्रीलंकाई गेंदबाजी के आगे ढेर हुआ साउथ अफ्रीका, 235 रन पर समेटा 

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह शानदार है. जिस तरह से वे खेले, उसके लिए मैं पूरी टीम को बधाई देना चाहूंगा.' 

वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने कहा, 'जिस तरह से वे ऑस्ट्रेलिया (Australia) सीरीज से लेकर न्यूजीलैंड सीरीज तक खेले हैं. इसमें केवल एक या दो खिलाड़ियों का नहीं है बल्कि पूरी सभी का योगदान रहा है. इसलिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों विभागों का योगदान देखकर बहुत अच्छा लगा.'

और पढ़ें: PCB पर दिखा राहुल द्रविड़ इफेक्ट, जूनियर टीम के लिए पुराने खिलाड़ियों को बनाएगा कोच 

बंगाल की टीम पिछली बार सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी.

Source : IANS

Cricket icc world cup ICC 2019 World Cup MS Dhoni Indian national Cricket Team VVS laxman Virat Kohli
      
Advertisment