टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों पर फिदा हुए वीवीएस लक्ष्मण, दिया ये बड़ा बयान

वैरी-वैरी स्पेशल के नाम से मशहूर लक्ष्मण टीम के गेंदबाजी प्रदर्शन से भी काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन किया.

वैरी-वैरी स्पेशल के नाम से मशहूर लक्ष्मण टीम के गेंदबाजी प्रदर्शन से भी काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन किया.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों पर फिदा हुए वीवीएस लक्ष्मण, दिया ये बड़ा बयान

image courtesy: IANS

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने के बाद अजिंक्य रहाणे की प्रतिक्रिया बताता है कि यह शतक उनके लिए कितना महत्वपूर्ण था. उपकप्तान रहाणे ने 17 टेस्ट मैच बाद यह शतक लगाया है. उन्होंने एंटिगा में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 81 और दूसरी पारी में 102 रन की शतकीय पारी खेली.

Advertisment

ये भी पढ़ें- कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान की बौखलाहट में जबरदस्त इजाफा, शाहिद अफरीदी और जावेद मियांदाद ने किया ये ट्वीट

लक्ष्मण ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए अपने लेख में लिखा, "दो साल से भी अधिक समय तक टेस्ट में शतक नहीं लगाने के बाद उनके ऊपर अवश्य कुछ दबाव था. चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन के समर्थन के बाद जब उन्होंने शतक लगाया तो फिर उनकी प्रतिक्रिया यह बता रहा था, यह शतक उनके लिए कितना महत्वपूर्ण था."

ये भी पढ़ें- हसन अली के बाद अब ग्लैन मैक्सवेल भी करेंगे भारतीय लड़की से शादी, क्रिकेट नाइट में एक साथ हुए थे शामिल

वैरी-वैरी स्पेशल के नाम से मशहूर लक्ष्मण टीम के गेंदबाजी प्रदर्शन से भी काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा, "गेंदबाजों ने एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन किया. इशांत ने पूरे मैच में अच्छी गेंदबाजी की और मोहम्मद शमी ने बल्लेबाजों को प्रभावित किया. लेकिन जिस गेंदबाज से वह सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आए वह जसप्रीत बुमराह थे." लक्ष्मण ने साथ ही यह भी कहा कि वह युवा बल्लेबाज हनुमा विहारी से काफी प्रभावित हैं.

उन्होंने लिखा, "हनुमा विहारी ने जिस तरह बल्लेबाजी की मैं उससे बहुत प्रभावित हूं. उन्होंने कोई ज्यादा खतरा नहीं उठाते हुए आसानी से रन बनाए. उन्होंने जब पिछले साल इंग्लैंड में अपने करियर की शुरुआत की थी तभी से उन्हें देखकर लगता है कि टेस्ट क्रिकेट उन्हें पसंद है."

Source : आईएएनएस

Cricket News Sports News Ajinkya Rahane Hanuma Vihari India vs West Indies VVS laxman
      
Advertisment