logo-image

vivo ने खरीदा अगले पांच साल के लिए IPL का टाइटल स्पॉन्सरशिप

चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी वीवो ने अगले पांच सालों के लिए आईपीएल की टाइटल स्पॉनसरशिप हासिल कर ली है। इसके लिए कंपनी ने करीब 2199 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

Updated on: 27 Jun 2017, 04:33 PM

highlights

  • चीन की मोबाइल कंपनी वीवो ने अगले पांच सालों के लिए आईपीएल की टाइटल स्पॉनसरशिप हासिल कर ली है
  • कंपनी ने करीब 2199 करोड़ रुपये खर्च किए हैं

नई दिल्ली:

चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी वीवो ने अगले पांच सालों के लिए आईपीएल की टाइटल स्पॉनसरशिप हासिल कर ली है। इसके लिए कंपनी ने करीब 2199 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

बीसीसीआई ने 1 अगस्त 2017 से 31 जुलाई 2022 के बीच पांच साल के स्पॉन्सरशिप राइट्स के लिए आवेदन मंगाए थे। लगातार 2 साल से वीवो आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर रह चुकी है।

भारत की राष्ट्रीय टीम की स्पॉन्सरशिप चीनी कंपनी ओपो के पास है। विवो 2014-15 में पेप्सिको की जगह टाइटल स्पॉन्सर बना।