/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/13/66-viru.jpg)
फाइल फोटो
इंदौर में टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को तीन मैचों की टेस्ट सिरीज़ में क्लीन स्वीप कर दिया। विराट कोहली की कप्तानी और आर अश्विन की फिरकी को लेकर काफी चर्चा हो रही है। वीरेंद्र सहवाग ने भी खास अंदाज में इंडियन टीम और अश्विन को बधाई दी, लेकिन इसके बाद सहवाग की पत्नी ने उनकी बोलती बंद कर दी।
दरअसल, वीरेंद्र सहवाग ने मैच खत्म होने के बाद अश्विन को 7वीं बार मैन ऑफ द मैच जीतने पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया कि, "अश्विन को 7वीं बार मैन ऑफ़ द मैच जीतने पर बधाई। एक शादीशुदा आदमी ही घर जाने की हड़बड़ी समझ सकता है।"
Congrats @ashwinravi99 for an incredible 7th Man of the series.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) 11 October 2016
Only a married man can understand d urgency of going home early.#FamilyTime
इस पर अश्विन ने भी जवाब में "lol..वीरू पा" ट्वीट किया।
@virendersehwag lol..viru pa
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) 11 October 2016
फिर इसके बाद आर अश्विन की पत्नी और सहवाग की पत्नी ने भी ट्विटर पर जवाब दिया। अश्विन की पत्नी प्रीती ने लिखा कि, "I didn't do much"। फिर इसके बाद वीरेंद्र की पत्नी ने भी ट्वीट किया कि, "दोनों ही हमेशा जल्दी में होते हैं।"
.@prithinarayanan Neither did I. Both in a hurry as always @ashwinravi99@virendersehwag
— Aarti Sehwag (@AartiSehwag) 11 October 2016
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us