/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/10/35-40fsafsaf5.jpg)
वीरेंद्र सहवाग (फाइल फोटो)
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग हमेशा अपने मजाकिया ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं। उनके ट्वीट्स को लेकर हर कोई उनके इस अंदाज को फैन है। इस बार उन्होंने पार्थिव पटेल को एक मजेदार ट्वीट करके जमकर सुर्खियां बटोरी हैं।
सहवाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट किया है जहां उन्होंने हाथ के पंजे के डिजाइन में रोटी की फोटो डाली है और केप्शन में लिखा- 'नई नवेली दुल्हन आयी, पति बोला अपने हाथ की रोटी बना के खिलाओ।' उनके इस ट्वीट को काफी पसंद किया जा रहा है। लोग इसे काफी रि-ट्वीट भी कर रहे हैं।
नई नवेली दुल्हन आयीz पति बोला अपने हाथ की रोटी बना के खिलाओ । pic.twitter.com/9CG0LoGUlN
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 10, 2018
सहवाग इस ट्वीट करने के बाद भी नहीं रुके। उन्होंने पार्थिव पटेल को टैग करते हुए लिखा- 'भाई विकेट कीपिंग गल्व्स हैं या फिर भेजूं।' उनके इस ट्वीट को 11 हजार लाइक्स और 1300 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं। उनके ट्वीट पर काफी लोग कमेंट भी कर रहे हैं।
Nikke @parthiv9 , Bhai wicket keeping gloves hain wahaan ya bhejoon ! https://t.co/qJe34WlEqh
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 10, 2018
आपको बता दें कि पार्थिव पटेल को जयपुर में हो रहे रणजी ट्रॉफी में गुजरात और बंगाल के बीच हुए मैच के दौरान ऊंगली में चोट लग गई थी। हालांकि, उनकी चोट गंभीर नहीं थी। पार्थिव गेंद पकड़ने की कोशिश कर रहे थे और उनके बांए हाथ की बीच की ऊंगली में चोट आ गई थी।
और पढ़ेंः ओलंपियन लक्खा सिंह हुए 'पहचान के मोहताज', सेना ने कर रखा है भगोड़ा घोषित, मांगी मदद
Source : News Nation Bureau