Advertisment

आखिर क्यों युवराज और धोनी की पारी देखकर सहवाग को याद आ गये पुराने नोट

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में युवी और धोनी का बल्ला जमकर चला। ऐसे में ट्विटर पर हमेशा छाये रहने वाले धाकड़ बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग कहां पीछे रहने वाले थे।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
आखिर क्यों युवराज और धोनी की पारी देखकर सहवाग को याद आ गये पुराने नोट
Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में युवी और धोनी का बल्ला जमकर चला। युवी और धोनी की पारी का हर कोई कायल हो गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इनके फैंस ने एक से बढ़कर एक ट्वीट कर इनकी पारी की तारीफ की। ऐसे में ट्विटर पर हमेशा छाये रहने वाले धाकड़ बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग कहां पीछे रहने वाले थे।

वीरेंद्र सहवाग ने मौजूदा नोट बैन दौर से दोनों की पारी को जोड़ते हुए ट्वीट किया कि केवल पुराने नोट ही चलन से बाहर हुए हैं। सहवाग ने धोनी और युवी की पारी की तारीफ करते हुए लिखा, 'सिर्फ पुराने नोट चल से बाहर हुए हैं, युवराज और धोनी नहीं'।

यह भी पढ़ें- धोनी ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने

युवराज के लिए यह मैच इसलिए भी बेहद खास रहा क्योंकि कैंसर के बाद युवराज ने वनडे क्रिकेट में पहला शतक लगाया। युवी के बल्ले से 6 साल बाद वनडे सेंचुरी निकली। सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'इस आदमी ने कैंसर को मात दी है। आज इसने इंग्लैंड के गेंदबाजों को भी मात दे दी। हर किसी को युवराज से कभी हार ना मानने की सीख लेनी चाहिए। तुम पर गर्व है युवराज'।

बता दें कि भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराया, मैच के हीरो युवराज रहे। युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक वनडे में 127 गेंदों पर धमाकेदार 150 रनों की शानदार पारी खेली। युवी ने 98 गेंदों 100 रन पूरे किए।

यह भी पढ़ें-Video : 6 छक्के से लेकर 6 साल बाद शतक तक, इंग्लैंड पर भारी पड़े हैं युवराज

सचिन तेंदुलकर ने धोनी युवी की तारीफ में पीछे नहीं रहे। सचिन में लिखा,'सुपरस्‍टार और रॉकस्‍टार के बीच अद्भुत साझेदारी देखने को मिली। हमने इस शो का भरपूर आनंद लिया'।

इसी तरह हरभजन सिंह ने लिखा, 'युवराज मेरे भाई, आपने कमाल कर दिया। बेहतरीन...अद्भुत पारी...चैंपियन को कोई नहीं रोक सकता'।

Source : News Nation Bureau

Virender Sehwag Yuvraj Singh MS Dhoni ind vs eng second odi
Advertisment
Advertisment
Advertisment