इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में युवी और धोनी का बल्ला जमकर चला। युवी और धोनी की पारी का हर कोई कायल हो गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इनके फैंस ने एक से बढ़कर एक ट्वीट कर इनकी पारी की तारीफ की। ऐसे में ट्विटर पर हमेशा छाये रहने वाले धाकड़ बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग कहां पीछे रहने वाले थे।
वीरेंद्र सहवाग ने मौजूदा नोट बैन दौर से दोनों की पारी को जोड़ते हुए ट्वीट किया कि केवल पुराने नोट ही चलन से बाहर हुए हैं। सहवाग ने धोनी और युवी की पारी की तारीफ करते हुए लिखा, 'सिर्फ पुराने नोट चल से बाहर हुए हैं, युवराज और धोनी नहीं'।
यह भी पढ़ें- धोनी ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने
Only old notes are out of circulation.
Great knocks from @YUVSTRONG12 and @msdhoni . pic.twitter.com/A87EmghpV8— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 19, 2017
युवराज के लिए यह मैच इसलिए भी बेहद खास रहा क्योंकि कैंसर के बाद युवराज ने वनडे क्रिकेट में पहला शतक लगाया। युवी के बल्ले से 6 साल बाद वनडे सेंचुरी निकली। सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'इस आदमी ने कैंसर को मात दी है। आज इसने इंग्लैंड के गेंदबाजों को भी मात दे दी। हर किसी को युवराज से कभी हार ना मानने की सीख लेनी चाहिए। तुम पर गर्व है युवराज'।
This man has defeated Cancer.
Today,he only defeated the English bowlers.Everyone can learn not to give up.
Proud of @YUVSTRONG12 #INDvENG pic.twitter.com/1wdBhpKEAa— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 19, 2017
बता दें कि भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराया, मैच के हीरो युवराज रहे। युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक वनडे में 127 गेंदों पर धमाकेदार 150 रनों की शानदार पारी खेली। युवी ने 98 गेंदों 100 रन पूरे किए।
यह भी पढ़ें-Video : 6 छक्के से लेकर 6 साल बाद शतक तक, इंग्लैंड पर भारी पड़े हैं युवराज
सचिन तेंदुलकर ने धोनी युवी की तारीफ में पीछे नहीं रहे। सचिन में लिखा,'सुपरस्टार और रॉकस्टार के बीच अद्भुत साझेदारी देखने को मिली। हमने इस शो का भरपूर आनंद लिया'।
What an amazing partnership between a superstar and a rockstar!! We enjoyed the show :) @YUVSTRONG12 @msdhoni #INDvENG pic.twitter.com/mU8o3iJfZi
— sachin tendulkar (@sachin_rt) January 19, 2017
इसी तरह हरभजन सिंह ने लिखा, 'युवराज मेरे भाई, आपने कमाल कर दिया। बेहतरीन...अद्भुत पारी...चैंपियन को कोई नहीं रोक सकता'।
Well done my brother @YUVSTRONG12 too good..Superb knock..No one can stop a champion💪💯👊🏏
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 19, 2017
Congrats boys @imVkohli @msdhoni @YUVSTRONG12 gr8 partnership. @BCCI 2-0👏✌️Make it 3-0👍 well played @Eoin16 too
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 19, 2017
Source : News Nation Bureau