Amarnath Yatra: आज से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, पहला जत्था बालटाल-पहलगाम बेस कैंप से रवाना
लोकसभा अध्यक्ष बिरला आज शहरी स्थानीय निकायों के शिखर सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
जहां दो ज्योतिर्लिंग नदी के दो किनारों पर स्थित होकर एकलिंग नाथ के रूप में पूजे जाते हैं, वहां प्रवाहित पवित्र नदी का हर कंकड़ शंकर है
Sri Lanka vs Bangladesh: श्रीलंका के आगे नतमस्तक बांग्लादेश, पहले वनडे में मिली शिकस्त, महज 5 रनों पर गंवाए 7 विकेट
अलकायदा ने इस देश में तीन भारतियों को बनाया बंधक, भारत सरकार ने उठाया ये कदम
IND vs ENG 2nd Test: लगातार दो शतक जड़ शुभमन गिल ने रचा इतिहास, इस यूनिक लिस्ट में दर्ज करवाया अपना नाम
Aaj ka Rashifal VIDEO: कैसे बीतेगा आपका आज का दिन, जानें पंडित अरविंद त्रिपाठी से
नहाते समय कान में पानी चला गया? इन आसान तरीकों से निकाले बाहर
Devshayani Ekadashi 2025: 5 या 6 जुलाई, कब मनाई जाएगी देवशयनी एकादशी? यहां जानिए सही तिथि और शुभ मुहूर्त

2019 वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारतीय टीम में इस खिलाड़ी का होना जरूरी- वीरेंद्र सहवाग

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज का कहना है कि अगले साल इंग्लैंड एवं वेल्स में होने वाले विश्व कप 2019 टूर्नामेंट को भारतीय टीम जीत सकती है

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज का कहना है कि अगले साल इंग्लैंड एवं वेल्स में होने वाले विश्व कप 2019 टूर्नामेंट को भारतीय टीम जीत सकती है

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
2019 वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारतीय टीम में इस खिलाड़ी का होना जरूरी- वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग (फाइल फोटो)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज का कहना है कि अगले साल इंग्लैंड एवं वेल्स में होने वाले विश्व कप 2019 टूर्नामेंट को भारतीय टीम जीत सकती है, अगर युवा खिलाड़ियों को महेंद्र सिंह धोनी के मार्गदर्शन में तैयार किया जाए। सहवाग ने कहा कि धोनी के प्रदर्शन और रणनीति की बदौलत भारत ने 2011 में विश्व कप का खिताब जीता था।

Advertisment

सहवाग ने एक कार्यक्रम में कहा, 'एक युवा खिलाड़ी के रूप में मैंने अपना पहला विश्व कप टूर्नामेंट सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले के साथ 2003 में खेला था। ये सब मेरी मदद कर रहे थे।'

सहवाग ने कहा, वर्तमान में भारतीय टीम में शामिल युवा खिलाड़ियों के पास धोनी जैसे अच्छे वरिष्ठ खिलाड़ी हैं, जो उनका मार्गदर्शन कर सकते हैं और उन्हें 2019 के वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए प्रशिक्षित कर सकते हैं।'

2011 में हुए विश्व कप में अपने अनुभव के बारे में सहवाग ने कहा, 'इस टूर्नामेंट से दो साल पहले हमारी टीम की एक बैठक हुई थी, जहां हमने यह फैसला लिया था कि हम इस विश्व कप के हर मैच को नॉकआउट मैच की तरह देखेंगे। अगर हम हारे, तो हम विश्व कप से बाहर हो गए समझो. हमने इसके सभी मैच जीते और फाइनल में पहुंचे। इसी प्रकार हमने तैयारी की थी।'

और पढ़ेंः डेविड वार्नर ने रची थी बॉल टेंपरिंग की साजिश, लग सकता है आजीवन प्रतिबंध!

Source : News Nation Bureau

News in Hindi mahendra-singh-dhoni Virender Sehwag 2019 world cup
      
Advertisment