
फाइल फोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में सैनिकों के लिए दिवाली का एक वीडियो संदेश जारी किया था। अब पीएम की अपील को टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का साथ मिला है। उन्होंने ट्वविटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें फौजियों के प्रति सम्मान जाहिर किया। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने देशवासियों से दिवाली में सैनिकों को याद रखने की अपील की थी।
सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर किया और कहा, "आज हमारा देश मना रहा है मौज, क्योंकि हमारे पास है जबरदस्त फौज। हमारी मौज का कारण हमारी फौज है। अनकंडिशनल और बिना शर्त वाला प्यार अगर किसी से सीखना है तो फौजी भाइयों से बेहतर किसी से नहीं सीख सकते।
वीरेंद्र ने लोगों से अपील करते हुए कहा, "मैं देशवासियों से गुजारिश करना चाहूंगा कि कहीं भी किसी भी फौजी भाई को देखो तो एक सैल्यूट ठोको। फौजी भाईयों, आप लोगों को 125 करोड़ देशवासियों की ओर हैप्पी वाली दिवाली। कुछ लोग समझेंगे, कुछ नहीं समझेंगे। लेकिन ये दिवाली सिर्फ हम मना रहे हैं, आप लोगों की वजह से। आप हैं तो हम हैं, जय हिंद! #Sandesh2Soldiers"
"Kisi Bhi Fauji Ko Dekho,Toh Ek Salute Thoko".Your wishes can bring a smile to a Soldier this Diwali.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 25, 2016
Send ur #Sandesh2Soldiers via mygov.in pic.twitter.com/lGsK6hFqwB