logo-image

Video: सचिन तेंदुलकर के हाथ में लगी सुइयां, वीरेंद्र सहवाग ने लिए जमकर मजे

भारत में इस वक्त रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज चल रही है जिसमें इंडिया, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, श्रीलंका और वेस्ट इंडीज के लैजेंड्स खेल रहे हैं.

Updated on: 09 Mar 2021, 10:49 AM

नई दिल्ली :

भारत में इस वक्त रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज चल रही है जिसमें इंडिया, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, श्रीलंका और वेस्ट इंडीज के लैजेंड्स खेल रहे हैं. बांग्लादेश को इंडियन लैजेंड्स ने दस विकेट हराया और अब उनका सामना इंग्लैंड से होने वाला है. सचिन तेंदुलकर को हाथ में चोट लगी है और अपना इलाज करवा रहे हैं. इसी बीच वीरेंद्र सहवाग ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें सचिन तेंदुलकर डॉक्टर्स से इलाज करवा रहे हैं और उनके हाथ में सुइयां लगी और सहवाग वहां पर मजेदार कमेंट्री कर रहे हैं. सहवाग बोल रहे हैं कि भवगान यानी सचिन को सुइयां लगी होने के बाद भी खेलना है . इसी वीडियो में युवराज सिंह भी है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Virender Sehwag (@virendersehwag)

 

ये भी पढ़ें: IPL 2021: Punjab Kings का पहला मैच किसके खिलाफ होगा, पढ़िए पूरा शेड्यूल

सीरीज के दावेदार सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया लैजेंडस रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जारी अनएकैडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट के अपने अगले मैच में आज इंग्लैंड लैजेंडस से भिड़ेगी. पिछले तीन मैचों में विजयी हैट्रिक लगा चुकी इंडिया लैजेंडस का पलड़ा इस मैच में भी भारी होगा. अपने घरेलू मैदान पर खेल रही टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है. टूनार्मेंट में अपने प्रदर्शन को लेकर इंडिया लैजेंडस अब तक अधिक निरंतरता दिखा रही है और टीम ने अपने तीनों मैच जीते हैं. साथ ही वह 12 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर है

ये भी पढ़ें: Road Safety Series: जीत का चौका लगाने उतरेगी इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया लैजेंड्स

दूसरी तरफ, इंग्लैंड लैजेंडस ने केविन पीटरसन की अगुवाई में रविवार को अपने पिछले मैच में बांग्लादेश लैजेंडस को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की है. टीम संतुलन को देखते हुए इंडिया लैजेंडस कागजों पर काफी मजबूत दिखाई दे रही है. कप्तान तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की सलामी जोड़ी नई गेंद के साथ गेंदबाजों के खिलाफ खूब रन बना रहे हैं. सहवाग ने पिछले मैच में बांग्लादेश लेजेंडस के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी

इंडिया लैजेंडस : सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, एस बद्रीनाथ, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, मुनाफ पटेल, मनप्रीत सिंह गोनी, प्रज्ञान ओझा, आर विनय कुमार, नोएल डेविड, नमन ओझा।

इंग्लैंड लेजेंडस : केविन पीटरसन (कप्तान), डैरेन मैडी, गेविन हैमिल्टन, जेम्स टिंडल, जिम ट्रॉटन, जोनाथन ट्रॉट, क्रिस स्कोफिल्ड, क्रिस ट्रेमलेट, जेम्स ट्रिडवेल, कबीर अली, मैथ्यू होगार्ड, मोंटी पनेसर, रयान साइडबॉटम, साजिद महमूद, उस्मान अफजल।