/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/08/72-virendersehwag.jpg)
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग आजकल अक्सर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहते हैं। कभी उनके ट्वीट पर विवाद होता है तो कभी वह अपनी बात से लोगों को दिल जीत लेते हैं। इस बार जब उन्होंने ट्वीट किया तो लोगों को उनके मानवीय काम के आगे सर झुकाना पड़ा।
वीरेंद्र सहवाग और उनके फाउंडेशन ने लोगों की मदद से एक विकलांग शख्स को नई जिंदगी दी है। सहवाग ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी। सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा 'अब संजीव अपने पैरों पर खड़ा हो सकेगा और अपने सपनों को पूरा कर सकेगा। मैं उन सब लोगों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने संजीव के लिए प्रार्थना की और अपना योगदान दिया।'
Sanjeev can now stand on his own feet and fulfill his dreams. Thank you to all those who prayed and contributed for him @SehwagFoundatnpic.twitter.com/QmClOXfLly
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 8, 2017
सहवाग के इस काम को लेकर लोग उनकी जमकर प्रशंशा कर रहे है।
और पढ़ें: IPL 2017 MI Vs RCB:मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच वानखेड़े स्टेडियम में होगा मैच
IPL 10 से जु़ड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau