'दंगल' देखने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने आमिर खान को दी ये सलाह

आमिर खान की फिल्म दंगल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। यह फिल्म अब तक 100 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

आमिर खान की फिल्म दंगल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। यह फिल्म अब तक 100 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'दंगल' देखने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने आमिर खान को दी ये सलाह

वीरेंद्र सहवाग (फाइल फोटो)

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। यह फिल्म अब तक 100 करोड़ की कमाई कर चुकी है। हर कोई फिल्म की तारीफ कर रहा है। ऐसे में क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग कैसे पीछे रह सकते हैं। हमेशा ट्विटर पर अपने ट्विट्स से धमाल मचाने वाले वीरू ने आमिर खान की जमकर तारीफ की। इसके साथ ही उन्हें एक सलाह भी दे डाली।

Advertisment

ये भी पढ़ें: जब बेटे का नाम दाऊद-याकूब न रखने की सलाह पर इरफान पठान ने दिया ये जवाब

वीरेंद्र सहवाग ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद ट्विट किया। उन्होंने लिखा, 'दंगल की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए आमिर खान का शुक्रिया.. आपने फिल्म खत्म होने पर आंसू पोंछने के लिए पास में अंगोछा रखा हुआ था...लेकिन आपको हम सबको टिकट के साथ टिश्यू पेपर फ्री में देना चाहिए..।'

'दंगल' फिल्म में हरियाणा के पहलवान महावीर फोगट के संघर्ष को दिखाया गया है। वे अपनी बेटियों गीता और बबीता को कड़ी मेहनत के बाद पहलवान बनाने में सफल हुए। फिल्म में कई भावनात्मक सीन है, जिसे देखकर आंखों में आंसू आ जाएंगे।

ये भी पढ़ें: पत्नी की ड्रेस पर भद्दे कॉमेंट्स करने वालों को शमी ने दिया करारा जवाब

आमिर खान की फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म अब तक 100 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। नोटबंदी के कारण जारी कैश की समस्या को धता बताते हुए दंगल ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की। रिलीज के पहले दिन ही दंगल ने 29.78 करोड़ रुपये कमा लिए। वहीं, फिल्म समीक्षकों से भी शानदार रिस्पॉन्स मिला है।

Source : News Nation Bureau

News in Hindi Dangal Aamir Khan Virender Sehwag
Advertisment