Virender Sehwag-Aarti Ahlawat साथ में दिखते हैं इतने खूबसूरत, देखें PHOTOS
वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत बचपन से ही एक-दूसरे को जानते हैं.
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि आरती, सहवाग की दूर की कजिन लगती हैं.
17 साल तक सहवाग और आरती के बीच दोस्ती रही, क्योंकि दोनों की फैमिली आपस में एक-दूसरे को जानती थीं.
लेकिन, वक्त के साथ ये दोस्ती प्यार में बदल गई.
2002 में सहवाग ने आरती को मजाकिया अंदाज में प्रपोज किया था और आरती ने इसे असल प्रपोजल समझकर हां कर दिया था.
आरती और सहवाग की जोड़ी को तो फैंस भी काफी पसंद करते हैं.
फिर दोनों ने 2 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और 2004 में शादी रचाई.
सहवाग और आरती के 2 बेटे हैं.
उनके बड़े बेटे का नाम आर्यवीर और छोटे का नाम वेदांत है.