/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/03/43-javedakhtar.jpg)
रामजस कॉलेज में हंगामा और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) पर टिप्पणी के बाद शुरू हुए बवाल पर वीरेंद्र सहवाग की आलोचना कर चुके प्रख्यात शायर और संगीतकार जावेद अख्तर ने उन्हें 'महान खिलाड़ी' बताया है।
साथ ही जावेद अख्तर ने कहा कि वह उनके खिलाफ अपनी कठोर टिप्पणियों को वापस लेते हैं। अख्तर ने गुरुवार रात ट्वीट किया, 'चूंकि महान खिलाड़ी सहवाग ने यह स्पष्ट किया है कि वह केवल मजाक कर रहे थे और उन्होंने गुरमेहर का विरोध नहीं किया था, मैं अपने कठोर शब्द वापस लेता हूं।'
गुरमेहर को सोशल मीडिया पर निशाना बनाए जाने के बाद अख्तर ने अप्रत्यक्ष रूप से सहवाग को बेहद कम पढ़ा-लिखा खिलाड़ी बताकर उन पर तंज कसा था।
Since Sehwag undoubtedly a great player has clarified he was just being facetious n is not anti Gurmehar I take back my rather harsh words.
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) March 2, 2017
गौरतलब है कि दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज की छात्रा गुरमेहर कौर ने पिछले हफ्ते रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के मद्देनजर फेसबुक पर तख्ती लिए हुए एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था, 'मैं दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा हूं। मैं एबीवीपी से नहीं डरती हूं। मैं अकेली नहीं हूं। भारत का हर छात्र मेरे साथ है।'
यह भी पढ़ें: गुरमेहर कौर पर वीरेंद्र सहवाग की सफाई, कहा- उन्हें रेप की धमकी देना नीच काम
यह पोस्ट तेजी से वायरल हुआ। गुरमेहर ने एक पोस्टर भी पकड़ा था, जिसमें लिखा था, 'मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं, बल्कि युद्ध ने मारा।'
इसके बाद सहवाग ने 26 फरवरी को कार्ड पकड़े हुए पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, 'दो बार तिहरा शतक मैंने नहीं, बल्कि मेरे बल्ले ने बनाया।' और कहा, 'बैट में है दम! भारत जैसी जगह नहीं।'
अख्तर को सहवाग का यह पोस्ट पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्वीट किया, 'अगर बेहद कम पढ़े-लिखे खिलाड़ी या एक रेसलर एक शहीद की अमनपसंद बेटी को निशाना बनाते हैं, तो यह बात समझी जा सकती है, लेकिन शिक्षित लोगों को क्या हो गया है?'
If a hardly literate player or a wrestler troll a pacifist daughter of a martyr its understandable but whats wrong with some educated folks
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 28, 2017
Source : News Nation Bureau