IND vs WI: विराट कोहली ने हासिल की खास उपलब्धि, इस मामले में टॉप पर पहुंचे

Virat Kohli: इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली कितना पॉपुलर हैं ये किसी से छिपा नहीं है. सोशल मीडिया पर भी उनकी बादशाहत हासिल है.

author-image
Roshni Singh
New Update
विराट कोहली ने हासिल की खास उपलब्धि, इस मामले में टॉप पर पहुंचे

विराट कोहली ने हासिल की खास उपलब्धि, इस मामले में टॉप पर पहुंचे( Photo Credit : Social Media)

Virat Kohli Most Searched : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भले ही मैदान पर अपने फैंस को निराश कर देते हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कमी नहीं होती है. कोहली मैदान के अंदर जितना किंग है उतना ही वह सोशल मीडिया पर भी हैं. सोशल मीडिया पर कोहली की दीवानगी दुनिया के बाकी खिलाड़ियों से कुछ ज्यादा है. वहीं अब विकिपीडिया पेज के मामले में भी कोहली ने बाकी खिलाड़ियों को काफी पीछे छोड़ दिया है.

Advertisment

विराट कोहली का विकिपीडिया पेज वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला पेज बन गया है. किंग कोहली इस वक्त वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं, जहां दोनों टीम के बीच 12 जुलाई से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा. इस सीरीज में भी कोहली पर सबकी नजरें होंगी. 

यह भी पढ़ें: रोहित और द्रविड़ को लेकर गावस्कर ने कह दिया ऐसा, यकीन करना मुश्किल

वेस्टइंडीज में विराट कोहली की प्रदर्शन की बात करें तो उम्मीद के अनुसार नहीं रहा है. कोहली ने वेस्टइंडीज में अब तक 9 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में 463 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं इस दौरान उनका औसत 35.61 का रहा है. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ ओवरऑल आंकड़ों की बात करें तो Kohli ने कुल 14 टेस्ट में 43.26 के औसत से कुल 822 रन बनाए हैं. इस दौरान 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं.   

WTC के नए एडिशन की शुरुआत बेहतर करना चाहेंगे कोहली

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे एडिशन में विराट कोहली अपनी सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी साल घरेलू सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अहमदाबाद टेस्ट में Kohli ने जरूर शतकीय पारी खेली थी, लेकिन फिर भी उनका टूर्नामेंट में प्रदर्शन खराब रहा था. यही वजह है कि टेस्ट में कोहली का औसत भी 50 से नीचे आ गया है. अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज सीरीज से WTC के अगले एडिशन की शुरुआत करेगी. ऐसे में कोहली बेहतर तरीके से इस नए एडिशन में शुरुआत करना चाहेंगे. 

latest cricket news India vs West Indies Virat Kohli's page on Wikipedia Ind Vs Wi IND vs WI 1st Test भारत बनाम वेस्टइंडीज Indian Cricket team Rohit Sharma विराट कोहली का विकिपीडिया पेज भारतीय क्रिकेट टीम Virat Kohli bcci Team India विराट कोहली
      
Advertisment