ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे सीरीज और फिर पहले T20 में मात देने वाली टीम इंडिया के हौसला सातवें आसमान पर है। टीम जितनी मेहनत मैदान पर कर रही है उतनी ही मस्ती मैदान के बाहर कर रही है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के खेलने रांची गए विराट कोहली पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घर भी गए। इस दौरान विराट ने धोनी की बेटी नन्ही जीवा के साथ खूब मस्ती की। जीवा और विराट की मस्ती का वीडियो बारतीय कप्तान वे शेयर किया है।
वीडियो के साथ उन्होंने लिखा- 'जीवा से फिर मिला। इस मासूम के साथ कितने सुकून भरे पल रहे।'
जीवा के साथ लॉन में बैठे विराट जीवा से पूछते हैं कौन किया..? इस पर जीवा बार-बार पूछती है - कौन किया.. कौन किया..? विराट बोलते हैं जीवा ने किया. जीवा कहती है बिल्ली ने किया और वह म्याऊं-म्याऊं करने लगती है।
My reunion with Ziva. What a blessing it is to be around pure innocence 🙏❤
A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on Oct 8, 2017 at 4:20am PDT
इस वीडियो में जीवा बेहद प्यारी लग रही है। इससे पहले भी कई क्रिकेटर्स ने जीवा के साथ खेलते हुए वीडियो शेयर की थी।