/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/01/amushka-sharma-virat-kohli-14.jpg)
virat kohli wish anushka sharma birthday with unseen photos and lovely( Photo Credit : Social Media)
Anushka Sharma Birthday Special : Virat Kohli की पत्नी और बॉलीवुड दिवा Anushka Sharma आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर दुनियाभर से उनके फैंस, को-एक्टर्स उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे विश कर रहे हैं. इसी बीच विराट ने भी अनुष्का को जन्मदिन की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें फोटोज के साथ एक प्यारा सा मैसेज भी है. तो आइए बताते हैं कि क्या लिखा है उस मैसेज में...
विराट ने लुटाया अनुष्का पर प्यार
Love you through thick, thin and all your cute madness ♾️. Happy birthday my everything ❤️❤️❤️ @AnushkaSharmapic.twitter.com/AQRMkfxrUg
— Virat Kohli (@imVkohli) May 1, 2023
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को एक पावर कपल के तौर पर देखा जाता है. दोनों ही सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. आज, जब अनुष्का अपना 35वां बर्थडे मना रही हैं, तो कोहली ने भी उन्हें बर्थडे विश करते हुए पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में विराट ने बर्थडे गर्ल की 4 फोटोज शेयर करते हुए लिखा- "मैं तुमसे हर कंडीशन में प्यार करता हूं और करता रहूंगा तुम्हारी सारी क्यूटनेस और बचपने के साथ. तुम मेरी सब कुछ हो और तुन्हें जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं."
हालांकि, इन 4 फोटोज के बाद कोहली ने फिर अनुष्का की कुछ UNSEEN FUNNY PHOTOS भी शेयर कीं. बता दें, जब विराट का बर्थडे था, तब अनुष्का ने भी विराट की कई फनी फोटोज शेयर की थीं.
पावर कपल हैं विराट-अनुष्का
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बीच का प्यार जग जाहिर है. दोनों ने साथ मिलकर कई NGO की शुरुआत की है, जिससे वह ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर सकें. आईबीटाइम्स के अनुसार विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की कुल नेटवर्थ 12 अरब रुपए है.
अक्सर देखा जाता है कि अनुष्का, विराट को सपोर्ट करते हुए स्टैंड में बैठी नजर आती हैं. बताते चलें, विराट कोहली इस वक्त आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. अब तक खेले गए 8 मैचों में उन्होंने 333 रन बनाए हैं.
Source : Sports Desk