Sri Lanka दौरे में Virat Kohli को देखना पड़ सकता है बाहर का रास्ता

इन्ही सब के बीच एक खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा विराट कोहली (Virat Kohli) को श्रीलंका दौरे से आराम दे सकते हैं. 

author-image
Radha Agrawal
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli( Photo Credit : Still Image )

भारत बनाम वेस्ट इंडीज T 20 (IND vs WI T20) का दूसरा मुकाबला खेला जा चुका है. भारत ने अपनी शानदारी पारी से जीत भी हासिल कर ली है. अब भारत का वेस्ट इंडीज के साथ तीसरा और T 20 सीरीज का आखिरी मैच 20 फरवरी को खेला जाना है. इसके बाद से भारत श्रीलंका से भिड़ने वाली है. भारत और श्रीलंका (IND vs SL T20 Series) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 24 फरवरी से शुरू होने वाली है. सीरीज के लिए जल्द ही कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma)  खिलाड़ियों का नाम घोषित करेंगे. लेकिन इन्ही सब के बीच एक खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा विराट कोहली (Virat Kohli) को श्रीलंका दौरे से आराम दे सकते हैं. 

Advertisment

हालांकि उनकी टेस्ट सीरीज में वापसी हो सकती है. मोहाली में होने वाला पहला टेस्ट मैच उनके करियर का 100वां टेस्ट मैच होने वाला है. जिसमें दर्शकों को उनसे काफी उम्मीद रहेगी. विराट कोहली की शानदार पारी ने उनके आलोचकों का मुंह बंद करवा दिया है.  बता दें विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर फैंस उनकी काफी दिनों से आलोचना कर रहे थे. विराट कोहली भारत के पूर्व कप्तान (Former Captain Virat Kohli)  भी रह चुके हैं. इसलिए भी उन्हें काफी ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें : Ind vs WI T20: विराट पारी खेलने के बाद भी यह रिकॉर्ड बनाने से चूके Virat

 विराट कोहली ने भारत बनाम वेस्ट इंडीज के पहले T20 (IND vs WI T20 2nd match) मुकाबले में विराट 12 गेंदों पर केवल 17 ही बना पाए थे और इतना ही नहीं उन्होंने ODI सीरीज में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिया था. 

India VS Sri Lanka Virat Kohli will not play in T20 Sri Lanka series ind vs sl t20 series Ravindra Jadeja T20 Sri Lanka series Virat Kohli ind-vs-sl
      
Advertisment