विराट कोहली का बड़ा ऐलान- मौजूदा सीजन के बाद छोड़ेंगे IPL की कप्तानी

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ( Indian team captain Virat Kohli ) ने एक और बड़ा ऐलान किया है. कोहली ने हाल ही फैंस को अपने फैसले से निराश कर दिया था. अब इस फैसले के बाद भी कोहली ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
fsds

Virat Kohli( Photo Credit : Google)

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ( Indian team captain Virat Kohli ) ने एक और बड़ा ऐलान किया है. कोहली ने हाल ही फैंस को अपने फैसले से निराश कर दिया था. अब इस फैसले के बाद भी कोहली ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है. कोहली ने ऐलान किया कि वो इस लीग के बाद RCB की भी कप्तानी छोड़ देंगे. इससे पहले कोहली ने ऐलान किया था कि वो  2021 टी20 विश्व कप के बाद टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे. इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरूवार को घोषणा की कि वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद टी20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ेंगे.

Advertisment

कोहली पर दबाव बन रहा था कि वो अपनी कप्तानी में बैंगलोर को एक भी बार खिताब नहीं दिला पाये हैं. यही कारण है कि कोहली ने कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया है. RCB ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक विडियो शेयर किया है. इस विडियो में कोहली अपनी कप्तानी को लेकर संदेश देते नजर आ रहे हैं. कप्तान कोहली विडियो में RCB के फैंस को जानकारी देते हुए कह रहें हैं कि RCB की कप्तानी छोड़ने का फैसला उनके दिमाग में काफी समय़ से चल रही थी. इसके बारे में उन्होने मैनेजमेंट से भी बात की है.
विडियो में उन्होने कहा कि "यह मेरा कप्तान के रूप में आखिरी IPL होगा। जैसा कि आपको पता होगा कि मैंने अपना वर्कलोड सही करने के लिए हाल ही में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की कप्तानी भी छोड़ी है।" आगे उन्होने कहा कि अगले साल होने वाले ऑक्शन में RCB के अंदर काफी बदलाव होने वाला है. कोहली ने आईपीएल के लिए एक और बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि "एक बात तो पहले दिन से साफ है कि मैं किसी और टीम के लिए नहीं खेलने वाला हूं। मैं जब तक भी IPL खेलूंगा तब तक RCB के लिए ही खेलूंगा। मुझ पर भरोसा करने और मेरा समर्थन करने के लिए मैं हर RCB फैन का शुक्रिया अदा करता हूं।" कोहली के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो वो अब तक 199 मैच खेले हैं. इस दौरान वो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं. उनके नाम आईपीएल में 6076 रन दर्ज हैं. विराट कोहली के बल्ले से आईपीएल में पांच शतक निकले हैं.

विराट कोहली ने कहा है कि मैं इस अवसर पर आरसीबी प्रबंधन, कोचों, सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों और पूरे आरसीबी परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने वर्षों से फ्रेंचाइजी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह एक आसान निर्णय नहीं था, लेकिन एक था यह अच्छी तरह से सोचा गया है और इस अद्भुत फ्रेंचाइजी के सर्वोत्तम हित में है. आरसीबी परिवार मेरे दिल के करीब है, क्योंकि हम उत्कृष्टता हासिल करने का प्रयास जारी रखते हैं. जैसा कि मैंने पहले भी कई मौकों पर उल्लेख किया है, मैं केवल आरसीबी के लिए तब तक खेलूंगा जब तक मेरी क्रिकेट के खेल से संन्यास.

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli Virat Kohli IPL
      
Advertisment