देखें वीडियो- विराट और विजेन्द्र सिंह ने भेजा जवानों के नाम इमोशनल दिवाली मैसेज

टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दिवाली के मौके पर देश के जवानों को दिवाली शुभकामनाएं देते हुए एक मैसेज भेजा है।

टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दिवाली के मौके पर देश के जवानों को दिवाली शुभकामनाएं देते हुए एक मैसेज भेजा है।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
देखें वीडियो- विराट और विजेन्द्र सिंह ने भेजा जवानों के नाम इमोशनल दिवाली मैसेज

Virat Kohli- Vijender Singh

टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दिवाली के मौके पर देश के जवानों को दिवाली शुभकामनाएं देते हुए एक मैसेज भेजा है। विराट ने ट्विटर के जरिये देश के जवानों को एक इमोशनल सा मैसेज भेज दिवाली की बधाई दी।

Advertisment

कोहली ने वीडियो शेयर करते हुए, 'मैं विराट कोहली इस दिवाली के त्योहार पर हमारे जवानों को बधाईयां और शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मैं जानता हूं घर से दूर रहना बहुत मुश्किल बात है और जिस तरह आप हमारे देश की रक्षा करते हैं, वो काबिले तारिफ है। मेरे भाईयों, यकीन रखिए मैं और पूरा भारत देश हमेशा आपके साथ रहेगा। जय हिन्द'

वीडियो को शेयर करते हुए कोहली ने ये भी मैसेज भी लिखा, 'जब भी आप किसी जवान को देखें उन्हें सलाम करें। हम इन जवानों के कारण ही अपने घरों में शांति से त्यौहार मना पाते हैं। जय हिन्द'

वहीं बॉक्सिंग में देश की शान बढ़ाने वाले बॉक्सर विजेन्द्र सिंह ने देश के जवानों के नाम दिवाली मैसेज भेजा। विजेन्द्र ने अपने ट्विटर अकाउंट से जवानों के नाम मैसेज भेजा, 'आप है तो हम है आप है तो ये ख़ुशियाँ है। और इस दिवाली को उनके नाम किया'।

Virat Kohli Vijender singh diwali wish to indian army
      
Advertisment