/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/28/27-viratvijender.png)
Virat Kohli- Vijender Singh
टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दिवाली के मौके पर देश के जवानों को दिवाली शुभकामनाएं देते हुए एक मैसेज भेजा है। विराट ने ट्विटर के जरिये देश के जवानों को एक इमोशनल सा मैसेज भेज दिवाली की बधाई दी।
कोहली ने वीडियो शेयर करते हुए, 'मैं विराट कोहली इस दिवाली के त्योहार पर हमारे जवानों को बधाईयां और शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मैं जानता हूं घर से दूर रहना बहुत मुश्किल बात है और जिस तरह आप हमारे देश की रक्षा करते हैं, वो काबिले तारिफ है। मेरे भाईयों, यकीन रखिए मैं और पूरा भारत देश हमेशा आपके साथ रहेगा। जय हिन्द'
Whenever you see a jawan, salute them. We get to celebrate festivals & live in peace because of them. Jai Hind 🇮🇳🇮🇳 #Sandesh2Soldierspic.twitter.com/ncdZZ9qy9D
— Virat Kohli (@imVkohli) October 27, 2016
वीडियो को शेयर करते हुए कोहली ने ये भी मैसेज भी लिखा, 'जब भी आप किसी जवान को देखें उन्हें सलाम करें। हम इन जवानों के कारण ही अपने घरों में शांति से त्यौहार मना पाते हैं। जय हिन्द'
वहीं बॉक्सिंग में देश की शान बढ़ाने वाले बॉक्सर विजेन्द्र सिंह ने देश के जवानों के नाम दिवाली मैसेज भेजा। विजेन्द्र ने अपने ट्विटर अकाउंट से जवानों के नाम मैसेज भेजा, 'आप है तो हम है आप है तो ये ख़ुशियाँ है। और इस दिवाली को उनके नाम किया'।
आप है तो हम है आप है तो ये ख़ुशियाँ है #Sandesh2Soldiers#HappyDiwalipic.twitter.com/bueW4iD2yl
— Vijender Singh (@boxervijender) October 26, 2016