दिल्ली की हवा से विराट भी परेशान, दिल्ली वालों से की कोहली ने इमोशनल अपील

दिल्ली में वायु प्रदूषण चरम पर है। स्मॉग की स्थिति कुछ ऐसी है कि लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
दिल्ली की हवा से विराट भी परेशान, दिल्ली वालों से की कोहली ने इमोशनल अपील

दिल्ली में वायु प्रदूषण चरम पर है। स्मॉग की स्थिति कुछ ऐसी है कि लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और दिल्ली के खिलाड़ी विराट कोहली ने वायु प्रदूषण के खिलाफ लोगों को जागरूक रहने की इमोशनल अपील की है।

Advertisment

टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट से वायु प्रदूषण के मामले में जागरूकता फैलाने के लिए वीडियो शेयर किया। विराट ने वीडियो में कहा कि हमें ज्यादा जागरूक होने की आवश्यकता है, हमारा भविष्य इस बात पर निर्भर करेगा कि हम अभी कैसा काम करते हैं। वायु प्रदूषण इतना ज्यादा हो गया है यह सुनकर बहुत बुरा लग रहा है। जिस हवा में हम सांस लेते हैं और जो पानी हम पीते हैं, उसे शुद्ध बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। इसलिए कृपया जागरूक बनिये। यह सिर्फ हमारे या हमारे फैमली के लिए नहीं, बल्कि सभी के लिए आवश्यक है।

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण स्कूलों को बंद कर दिया गया है और दो रणजी ट्रॉफी मैच भी स्थगित करना पड़े थे। पॉल्यूशन की वजह से बंगाल और गुजरात के बीच फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में होने वाला रणजी ट्रॉफी क्रिकेट मैच रविवार को दूसरे दिन ही रद्द कर दिया गया था। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बुधवार से खेला जाना है, पर भारतीय कप्तान ने दिल्ली में फैले वायु प्रदूषण के प्रति अपना फर्ज निभाया।

delhi smog india-vs-england Virat Kohli
      
Advertisment