अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी- ICC) ने मंगलवार को आईसीसी (ICC) अवॉर्डस की घोषणी की. इस दौरान दुनिया भर में अपने खेल से क्रिकेट के मैदान पर धूम मचाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मंगलवार को आईसीसी (ICC) के अवॉर्ड फंक्शन में भी अपने नाम का डंका बजाते दिखाई दिए. साल 2018 के आईसीसी अवॉर्डस (ICC Awards) की घोषणा करते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को क्रिकेट के तीनों बड़े अवॉर्ड से नवाजा.
अपने टेस्ट करियर में विराट कोहली (Virat Kohli) को पहली बार आईसीसी (ICC) ने पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर (Test Cricketer of the Year) के अवॉर्ड से नवाजा गया. इसके अलावा आईसीसी (ICC) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को आईसीसी (ICC) क्रिकेटर ऑफ द इयर (ICC Cricketer of the Year) और आईसीसी (ICC) पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर (ICC Men's ODI cricketer of the Year) के खिताब से भी नवाजा गया.
क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी क्रिकेटर को एक ही साल यह तीनों प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए चुना गया हो.
और पढ़ें: ICC ने जारी की Team of the Year, Test और ODI दोनों के कप्तान बने विराट कोहली, बुमराह भी शामिल
इससे पहले आईसीसी (ICC) ने टेस्ट टीम ऑफ द ईयर (ICC Test Team of the Year) और वनडे टीम ऑफ द ईयर (ICC ODI Team of the Year) की घोषणा की जिसकी कप्तानी का कार्यभार विराट कोहली (Virat Kohli) को ही सौंपा गया. यह पहला मौका है, जब विराट कोहली (Virat Kohli) को आईसीसी (ICC) का टेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर का खिताब मिला हो, जबकि वनडे क्रिकेट के लिए यह लगातार दूसरी बार है, जब उन्हें वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना गया हो.
Virat Kohli: I feel grateful&very happy with the team doing well at the same time myself performing. Having recognition at global level from ICC is something you feel proud of as a cricketer bcos you understand that there are many players playing the game. (file pic) #ICCAwards pic.twitter.com/UWhFqwShFd
— ANI (@ANI) January 22, 2019
आईसीसी (ICC) की ओर से जारी लिस्ट में टेस्ट और वनडे दोनों टीमों की कप्तानी विराट कोहली (Virat Kohli) को सौंपी गई है.
वहीं टेस्ट टीम में पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को विकेट कीपिंग की कमान सौंपी गई है. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टेस्ट और वनडे दोनों टीम में जगह बना पाने में कामयाब रहे हैं.
और पढ़ें: ICC की Test रैंकिंग में विराट कोहली टॉप पर बरकरार, चेतेश्वर पुजारा तीसरे पर कायम
आईसीसी (ICC) की ओर से जारी टेस्ट क्रिकेट टीम ऑफ द ईयर में विराट कोहली (Virat Kohli) को बतौर कप्तान, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बतौर विकेट कीपर और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बतौर गेंदबाज शामिल किया गया है.
इससे पहले साल 2018 में विराट को यह खिताब मिला था. विराट ने साल 2018 में वनडे क्रिकेट में 133.55 के औसत से कुल 1202 रन बनाए. इसी साल उन्होंने वनडे में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने की उपलब्धि भी हासिल की.
Source : News Nation Bureau