सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं रोती बच्ची को देख टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और क्रिकेटर शिखर धवन का गुस्सा फूट पड़ा है।
क्यों रो रही है बच्ची?
दरअसल इस बच्ची की उम्र 2-3 साल के बीच है। उसे 1 से 5 तक गिनती पढ़ाई जा रही है। इस दौरान बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि उसे जबरदस्ती पढ़ाया जा रहा है।
हद तो तब हो गई, जब गिनती भूलने पर बच्ची को पढ़ाने वाली महिला ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। यही नहीं, बच्ची हाथ जोड़कर प्यार से पढ़ाने की गुजारिश भी कर रही है।
ये भी पढ़ें: इलियाना डिक्रूज के साथ फैन ने की बदतमीजी!
विराट कोहली ने ये लिखा
यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। विराट कोहली ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा है, 'यह बहुत ही चौंकाने और दुखी करने वाला वीडियो है। अगर बच्चे को इस तरह से सिखाएंगे तो वह कभी कुछ नहीं सीख पाएगा। यह बेहद ही दर्दनाक है।'
शिखर धवन भी हैं नाराज
वहीं शिखर धवन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, यह बहुत ही ज्यादा विचलित करने वाला वीडियो है। मैं प्रार्थना करता हूं कि यह प्यारी बच्ची एक दिन मजबूत महिला के रूप में बड़ी हो। हमारी दुनिया गोल है। जब यह बच्ची महिला के रूप में बड़ी होगी और यह महिला (बच्ची को पढ़ाने वाली) बूढ़ी होगी, तब क्या वह थप्पड़ एक्सपेक्ट करेगी?'
ये भी पढ़ें: 'फन्ने खान' में ऐश्वर्या राय का हीरो होगा ये एक्टर
बता दें कि टीम इंडिया इस वक्त श्रीलंका दौरे पर है। रविवार को हुए वनडे मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर शानदार जीत दर्ज की है। इस सीरीज का अगला मैच 24 अगस्त को होगा।
ये भी पढ़ें: साल का दूसरा बड़ा सूर्य ग्रहण आज, इन बातों का रखें ख्याल
Source : News Nation Bureau