/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/03/virat-anushka-same-63.jpg)
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा( Photo Credit : https://twitter.com/imVkohli)
दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी देश लॉकडाउन हैं. ऐसे में दुनिया की आम जनता के अलावा बड़े-बड़े खिलाड़ियों से लेकर एक्सपर्ट्स भी अपने-अपने घरों में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. इसके अलावा अब खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो चैट भी कर रहे हैं. इसी सिलसिले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बेहद ही शानदार तस्वीर शेयर की है.
ये भी पढ़ें- कोविड-19 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में उतरे टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री और हरभजन सिंह
अनुष्का के साथ मस्ती के मूड में दिखे विराट
गुरूवार को शेयर की गई इस तस्वीर में विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं. कोहली ने फोटो ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, "हमारी हंसी नकली हो सकती है लेकिन हम नहीं." बता दें कि विराट कोहली ने कल गुरूवार को ही इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट पर बातचीत की थी. जहां उन्होंने कहा था कि वे महेंद्र सिंह धोनी और एबी डिविलियर्स के साथ बल्लेबाजी करना काफी पसंद करते हैं.
Our smiles maybe fake but we are not 🐒😜 #StayHome#stayhealthy#staysafepic.twitter.com/U3rVme12XV
— Virat Kohli (@imVkohli) April 2, 2020
ये भी पढ़ें- कोविड-19: टीम इंडिया के फील्डिंग कोच रामकृष्णन श्रीधर ने दान किए 4 लाख रुपये
15 अप्रैल के बाद भी आईपीएल होना मुश्किल
बताते चलें कि कोरोना वायरस की वजह से केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में खेल गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है. इस महामारी के चलते दुनियाभर में हजारों खेल प्रतियोगिताएं रद्द या स्थगित हो चुके हैं. कोरोना की वजह से जुलाई में शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक को भी एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसके अलावा 29 मार्च से ही शुरू होने वाले आईपीएल को भी 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है. हालांकि, 15 अप्रैल के बाद भी आईपीएल का आयोजन काफी मुश्किल है.
Source : News Nation Bureau