विराट कोहली और अनुष्का शर्मा कभी भी अपने रिश्ते को खुलकर बात नहीं की और ना ही कभी खुलकर इजहार किया। लेकिन इस बार बात कुछ अलग है। विराट ने अनुष्का को पब्लिकली मैसेज कर सबको हैरान कर दिया है।
वैलेंटाइन डे के दूसरे दिन विराट ने अपनी और अनुष्का की एक फोटो शेयर की है। विराट ने इस प्यारी सी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'अगर आप चाहें तो हर दिन वैलेंटाइन डे हो सकता है। तुम मेरे लिए हर दिन को एक जैसा बना देती हो,अनुष्का शर्मा'।
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जादुई रैंकिंग पर पहुंचेंगे विराट कोहली, तोड़ देंगे सचिन और गावस्कर का रिकॉर्ड
विराट ने अपनी वैलेंटाइन के लिए इस प्यार भरे संदेश से ना सिर्फ अनुष्का का बल्कि अपने सभी चाहने वालों का दिल जीत लिया। विराट की इस पोस्ट के साथ अब दोनों के रिलेशन पर एक मुहर लग गई है।
यह भी पढ़ें- फिल्लौरी के निर्माण में विराट कोहली के निवेश को अनुष्का ने बताया अफवाह
बता दें कि हमेशा इन दोनों के रिश्ते को लेकर हमेशा ही तमाम तरह की खबरें आती रहती हैं। पिछले दिनों जब दोनों न्यू ईयर मनाने के लिए उत्तराखंड के नरेंद्र नगर गए थे तो दोनों की सगाई तक की खबरें आ गई थीं। लेकिन इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए फिर विराट और अनुष्का ने खुद सामने आए थे। अफवाहों पर विराट ने कहा, 'सगाई अभी नहीं हो रही , जब होगी तब छुपाएंगे नहीं'।
कोहली और अनुष्का दोनों पिछले कुछ समय से साथ हैं और कई मौकों पर एक साथ देखे गए हैं लेकिन दोनों ने कभी खुलकर इस बात को स्वीकारा नहीं। विराट अक्सर फिल्मों के कार्यक्रम में दिखायी पड़ते रहे है तो यह अनुष्का मैचों के दौरान स्टेडियम में कोहली की हौसलाअफजाई करती दिखती हैं।
Source : News Nation Bureau