Advertisment

विराट ने सबके सामने किया अनुष्का से अपने प्यार का इज़हार, अपनी वैलेंटाइन के लिए शेयर किया ये क्यूट मैसेज

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा कभी भी अपने रिश्ते को खुलकर बात नहीं की और ना ही कभी खुलकर इजहार किया। लेकिन इस बार बात कुछ अलग है। विराट ने अनुष्का को पब्लिकली मैसेज कर सबको हैरान कर दिया है।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
विराट ने सबके सामने किया अनुष्का से अपने प्यार का इज़हार, अपनी वैलेंटाइन के लिए शेयर किया ये क्यूट मैसेज

इंस्टाग्राम इमेज

Advertisment

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा कभी भी अपने रिश्ते को खुलकर बात नहीं की और ना ही कभी खुलकर इजहार किया। लेकिन इस बार बात कुछ अलग है। विराट ने अनुष्का को पब्लिकली मैसेज कर सबको हैरान कर दिया है।

वैलेंटाइन डे के दूसरे दिन विराट ने अपनी और अनुष्का की एक फोटो शेयर की है। विराट ने इस प्यारी सी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'अगर आप चाहें तो हर दिन वैलेंटाइन डे हो सकता है। तुम मेरे लिए हर दिन को एक जैसा बना देती हो,अनुष्का शर्मा'।

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जादुई रैंकिंग पर पहुंचेंगे विराट कोहली, तोड़ देंगे सचिन और गावस्कर का रिकॉर्ड

 

Everyday is a valentine day if you want it to be. You make everyday seem like one for me ❤❤. @anushkasharma

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on Feb 14, 2017 at 11:33pm PST

विराट ने अपनी वैलेंटाइन के लिए इस प्यार भरे संदेश से ना सिर्फ अनुष्का का बल्कि अपने सभी चाहने वालों का दिल जीत लिया। विराट की इस पोस्ट के साथ अब दोनों के रिलेशन पर एक मुहर लग गई है।

यह भी पढ़ें- फिल्लौरी के निर्माण में विराट कोहली के निवेश को अनुष्का ने बताया अफवाह

बता दें कि हमेशा इन दोनों के रिश्ते को लेकर हमेशा ही तमाम तरह की खबरें आती रहती हैं। पिछले दिनों जब दोनों न्यू ईयर मनाने के लिए उत्तराखंड के नरेंद्र नगर गए थे तो दोनों की सगाई तक की खबरें आ गई थीं। लेकिन इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए फिर विराट और अनुष्का ने खुद सामने आए थे। अफवाहों पर विराट ने कहा, 'सगाई अभी नहीं हो रही , जब होगी तब छुपाएंगे नहीं'।

कोहली और अनुष्का दोनों पिछले कुछ समय से साथ हैं और कई मौकों पर एक साथ देखे गए हैं लेकिन दोनों ने कभी खुलकर इस बात को स्वीकारा नहीं। विराट अक्सर फिल्मों के कार्यक्रम में दिखायी पड़ते रहे है तो यह अनुष्का मैचों के दौरान स्टेडियम में कोहली की हौसलाअफजाई करती दिखती हैं।

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli Valentine Day Anushka sharma
Advertisment
Advertisment
Advertisment