/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/10/83-viratkohli1.jpg)
Virat Kohli (getty images)
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली का जलवा नॉनस्टॉप जारी है। चाहे बात बैटिंग की हो या फिर कप्तानी की, विराट कोहली मैच दर मैच नये नये रिकॉर्ड छूते जा रहे है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे है चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय कप्तान ने एक नहीं दो नहीं बल्कि कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
यह भी पढ़ें- अनुष्का पर किया गया विराट कोहली का ट्वीट बन गया 'गोल्डेन ट्वीट ऑफ द ईयर'
15 वें शतक के साथ विराट ने की तेंदुलकर की बराबरी
मुंबई टेस्ट मैच में विराट ने 15वीं टेस्ट सेंचुरी लगाई। 15वां टेस्ट शतक लगाते हुए विराट ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। 2016 में विराट का यह 7वां शतक है।
टेस्ट करियर के 4000 रन
कप्तान कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 4000 रन बना लिये हैं। 41 रन पर पहुंचते ही वह ऐसा करने वाले भारत के 14 वें खिलाड़ी बन गये हैं। विराट ने 75वें ओवर में जेम्स एंडरसन की गेंद पर सिगंल लेकर टेस्ट करियर में 4 हजार रन भी पूरे कर लिए। साथ ही सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं। इस मैच से पहले वह 41 रन दूर थे और 3959 रन बना चुके थे।
कैलेंडर मे 1000 हजार रन
साथ कप्तान विराट कोहली साल 2016 में टेस्ट में अपने हजार रन पूरे किए। विराट ने 35 रन का आंकड़ा छूते ही साल 2016 में टेस्ट मैचों में एक हजार रन पूरे कर लिए। कोहली मे ये कमाल 11 टेस्ट मैचों में 71.50 के औसत से रन बनाकर किया है। कोहली ने इस साल दो दोहरे शतक भी लगाए हैं।
यह भी पढ़ें- India vs England: कप्तान कोहली ने लगाया 15वां टेस्ट शतक, भारत का 370 के पार
1000 रन बनानें वाले तीसरे भारतीय कप्तान
1000 रन पूरे करने के मामले में उनसे पहले सिर्फ दो भारतीय टेस्ट कप्तान ही एक साल में एक हजार के आंकड़े को छू पाए थे। 1997 में सचिन तेंदुलकर ने एक बतौर टेस्ट कप्तान एक साल में एक हज़ार के आंकड़े को पार किया था। इसके बाद 2006 में राहुल द्रविड़ ने बतौर टेस्ट कप्तान ऐसा किया था।
कप्तानी के पूरे हुए 2 साल
कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम नई ऊंचाईयां छू रही है। विराट कोहली को भारतीय टीम की कमान संभाले 2 साल हो गये हैं। कोहली को एडीलेड में 9 दिसंबर 2014 में भारतीय टेस्ट टीम की कमान सौंपी थी। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 20 टेस्ट मैचों में से 12 टेस्ट मैच जीते हैं। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने पिछली पांच सीरीज में से चार में जीत दर्ज की
Source : News Nation Bureau