IND vs SA: विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ा लगातार दूसरा ODI शतक, रांची के बाद रायपुर में मचाया धमाल

IND vs SA 2nd ODI: विराट कोहली (Virat Kohli) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दूसरा वनडे शतक लगाया है. कोहली ने पहले रांची वनडे में शतक लगाया था. अब रायपुर वनडे में शानदार शतक जड़ दिया है.

IND vs SA 2nd ODI: विराट कोहली (Virat Kohli) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दूसरा वनडे शतक लगाया है. कोहली ने पहले रांची वनडे में शतक लगाया था. अब रायपुर वनडे में शानदार शतक जड़ दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli score century in IND vs SA 2nd odi

Virat Kohli score century in IND vs SA 2nd odi

IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के बाद विराट कोहली (Viart Kohli) ने शतक जड़ दिया है. विराट कोहली का साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार ये दूसरा वनडे शतक है. इससे पहले रांची वनडे मैच में कोहली ने शतक लगाया था.

Advertisment

विराट कोहली ने जड़ा 84वां इंटरनेशनल शतक

साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने लगातार दूसरा वनडे शतक लगाया है. रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली रांची वनडे वाले फॉर्म में नजर आए. कोहली ने दूसरे वनडे मैच में 90 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में ये 84वां शतक है. जबकि वनडे में 53वां वनडे शतक है. कोहली ऐसे ही खेलते रहे तो 90 शतक के आंकड़े को पूरा कर सकते हैं.

ODI में सबसे ज्यादा लगातार शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं विराट कोहली

विराट कोहली ने क्रिकेट के कई रिकॉर्ड्स को अपने नाम किए हैं, जिन्हें तोड़ना किसी बल्लेबाज के आसान नहीं होने वाला है. विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार लगातार शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली 11 बार वनडे में लगातार शतक लगा चुके हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने 6 बार लगातार शतक लगाए हैं. जबकि 4 लगातार शतक के साथ पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं.

वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलने को तैयार विराट कोहली

विराट कोहली (Viart Kohli) ने जब टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. कोहली इन दिनों काफी आक्रामक पारी खेल रहे हैं. किंग कोहली आते ही छक्के-चौके जड़ने लगे हैं. उन्हें कम ही ऐसा खेलते हुए देखा गया है. कोहली ने अपनी लगातार इन 2 शतकों से साबित कर दिया है कि वो 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

यह भी पढ़ें:  Shubman Gill Comeback: शुभमन गिल की वापसी पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब हो सकता है कमबैक

Virat Kohli IND vs SA
Advertisment