/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/15/32-79-kohli_5.jpg)
विराट कोहली (फाइल फोटो)
विराट कोहली ने बुधवार को हार्दिक पांड्या को रेस्ट दिए जाने पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मुझे भी आराम की जरुरत है।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट ने कहा कि प्रत्येक क्रिकेटर साल भर में 40 मैच खेलता है। ऐसे लोग जिनपर वर्कलोड ज्यादा होता है, उन्हें आराम की भी जरूरत होती है। इसलिए हार्दिक पांड्या को रेस्ट दिया गया है। मुझे भी आराम की जरूरत है। मैं भी रेस्ट करना चाहता हूं, लगातार खेलते हुए एक खिलाड़ी थक जाता है।
Every cricketer plays 40 games a year. People who have maximum workload need more rest. I need rest as well: Virat Kohli on Hardik Pandya rested for Srilanka series pic.twitter.com/hRZLBhU5eU
— ANI (@ANI) November 15, 2017
विराट कोहली ने बुधवार को यह बात तब कही, जब उनसे हार्दिक पांड्या को रेस्ट दिये जाने से संबंधित सवाल किये गये।
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या पहले दो टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में जब उनके चयन पर सवाल उठाया गया था, तो उन्होंने खुद ही सामने आकर कहा था कि मैंने टीम प्रबंधन से यह आग्रह किया है कि मैं शत-प्रतिशत फिट नहीं महसूस कर रहा हूं, इसलिए मुझे कुछ दिनों का आराम दिया जाये।
और पढ़ेंः Watch: धोनी घर पर ऐसे बिता रहे हैं छुट्टियां, वायरल हुआ वीडियो
Source : News Nation Bureau