बड़े टूर्नामेंट जीतने के लिए निडर मैच विजेता चाहिए: विराट कोहली

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मैच रविवार को यहां के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मैच रविवार को यहां के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
virat kohli

विराट कोहली( Photo Credit : getty images)

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने माना है कि उनकी टीम के पास जब तक मजबूत मध्य क्रम नहीं होगा तब तक टीम का आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट जीतना मुश्किल होगा. कोहली ने साथ ही यह भी कहा कि उनकी टीम को सफलता एक या दो खिलाड़ी के बूते नहीं मिलेगी बल्कि पूरी टीम को साथ मिलकर यग्ह काम करना होगा. भारत ने आखिरी बार आईसीसी टूर्नामेंट 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था और तब टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या ने माता-पिता को बताए बिना नताशा के साथ की सगाई, जानें क्या बोले- पापा हिमांशू

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मैच रविवार को यहां के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की पूर्व संध्या पर कोहली ने कहा, "हमें ऐसे खिलाड़ी चाहिएं हो छह और सात नंबर पर रहकर टीम को जीत दिला सकें. टीम बल्लेबाजी में एक या दो खिलाड़ियों ता तीन खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रह सकती. आप जानते है कि इस तरह से आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीते जाते."

ये भी पढ़ें- राष्ट्रमंडल निशानेबाजी और तीरंदाजी प्रतियोगिताओं की मेजबानी के लिये सरकार ने दी मंजूरी

उन्होंने कहा, "इसलिए हमारा ध्यान इस पर है कि हम खिलाड़ियों के सामने वो स्थिति लेकर आएं जहां हम उनसे बेहतक और निडर खेल मैच विजेता खिलाड़ी बनने की उम्मीद करें. आने वाली दो-तीन सीरीज काफी रोचक होने वाली हैं जिनमें पता चलेगा कि कौन दबाव की स्थिति में टिका रहता है. कैसे ये लोग रोहित, मेरे, राहुल और धवन के बिना स्थिति संभालते हैं."

Source : IANS

Virat Kohli MS Dhoni Cricket News Sports News India VS Sri Lanka
      
Advertisment