45वां POMT अवॉर्ड जीतकर विराट कोहली ने अपनी मां को लेकर कही ऐसी बात, हर तरफ हो रही है चर्चा

Virat Kohli Statement: न्यूजीलैंड के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद विराट कोहली ने अपनी मां को लेकर क्या कहा?

Virat Kohli Statement: न्यूजीलैंड के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद विराट कोहली ने अपनी मां को लेकर क्या कहा?

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli says I just send the trophies back home to my mum after winning 45th odi potm award

virat kohli says I just send the trophies back home to my mum after winning 45th odi potm award

Virat Kohli Statement: न्यूजीलैंड के साथ रविवार को खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो रहे विराट कोहली, जिन्होंने 93 रनों की सबसे बड़ी पारी. भले ही विराट 7 रनों से शतक से चूक गए हो, लेकिन उनकी इस पारी ने टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया, जो उनके वनडे करियर का 45वां POTM अवॉर्ड रहा. मैच के खत्म होने के बाद जब उनसे इतने अवॉर्ड जीतने को लेकर सवाल किया, तो उसपर विराट कोहली ने एक दिल जीतने वाला बयान दिया...

Advertisment

Virat Kohli ने खेली 93 रनों की पारी

रविवार को खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और भारत को 301 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए चेज मास्टर विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और 93 रन बना दिए. उन्होंने 91 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया. उनका स्ट्राइक रेट 102.20 का रहा. हालांकि, विराट 7 रनों से अपने 54वें वनडे शतक से चूक गए. मगर, मैच जिताऊ पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.

POTM अवॉर्ड जीतकर क्या बोले Virat Kohli

वनडे क्रिकेट में 45वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद विराट कोहली ने दिल जीतने वाला बयान दिया. जब उनसे पूछा गया कि उनके पास कितने PoTM अवॉर्ड हैं? इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, 'सच कहूं तो मुझे कोई अंदाज नहीं है. मैं बस ट्रॉफी घर पर अपनी मां को गुड़गांव भेज देता हूं. उन्हें ये सब रखना बहुत पसंद है.'

विराट कोहली ने पूरे किए 28000 इंटरनेशनल रन

रविवार को न्यूजीलैंड के साथ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने अपने 28000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए. रन मशीन विराट सबसे तेज 28 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने ये माइलस्टोन 624 इंटरनेशनल पारियों में हासिल किया है. इससे पहले सबसे तेज इस मुकाम तक पहुंचने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज था, जो 644 पारियों में यहां तक पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: ये हैं ODI में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले बल्लेबाज, तीसरे नंबर पर हैं विराट कोहली

Virat Kohli
Advertisment