logo-image

ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने के बाद विराट कोहली ने कही दिल छू लेनी वाली बात, जानें क्या बोले कैप्टन

इस टेस्ट सीरीज जीत को विश्व कप में मिली सफलता के बराबर आंकी जा रही है.

Updated on: 07 Jan 2019, 10:55 AM

नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के लिए ड्रॉ की घोषणा होते ही भारत ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत ली. इसी के साथ भारत ने 72 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उसे टेस्ट सीरीज हराने का सुख प्राप्त कर लिया. इस ऐतिहासिक जीत के साथ विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम पहली एशियाई टीम बन गई है, जिसने ऑस्ट्रेलिया में मेजबानों को हराकर टेस्ट सीरीज जीती है.

ऑस्ट्रेलिया में मिली ये अमूल्य जीत टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारतीय टीम ने पहली बार कोई टेस्ट सीरीज जीती है. इस टेस्ट सीरीज जीत को विश्व कप में मिली सफलता के बराबर आंकी जा रही है.

इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सी.के. नायडू, लाला अमरनाथ, विजय हजारे, मंसूर अली खान पटौदी, सुनील गावस्कर, कपिल देव, मोहम्मद अजहरूद्दीन, रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और कई खिलाड़ियों ने टीम की कप्तानी की है, लेकिन किसी भी कप्तान ने भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुआ. लेकिन विराट कोहली ने बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ इतिहास बना दिया, जिसे आने वाली कई पीढ़ियां जिंदगी भर याद रखेंगी.

इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्हें कभी भी किसी टीम का हिस्सा बनने पर इतना अधिक गर्व नहीं हुआ, जितना इस टीम का हिस्सा होने पर हो रहा है. ये एक कप्तान को अच्छा बनाते हैं.