जिसका उपयोग नहीं करता, उसका प्रचार भी नहीं करता : कोहली

विराट ने प्यूमा के इवोस्पीड वन8 जूतों को लांच किया। उन्होंने आईएएनएस से ईमेल के जरिए साक्षात्कार में यह बात कही।

विराट ने प्यूमा के इवोस्पीड वन8 जूतों को लांच किया। उन्होंने आईएएनएस से ईमेल के जरिए साक्षात्कार में यह बात कही।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
जिसका उपयोग नहीं करता, उसका प्रचार भी नहीं करता : कोहली

विराट कोहली (फाइल फोटो)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि वह जिस चीज का इस्तेमाल नहीं करते उसका प्रचार भी नहीं करते। विराट ने प्यूमा के इवोस्पीड वन8 जूतों को लांच किया। उन्होंने आईएएनएस से ईमेल के जरिए साक्षात्कार में यह बात कही।

Advertisment

उनसे जब पूछा गया कि क्या एक ब्रैंड एम्बेसडर होने के नाते उन पर जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है? इसके जबाव में उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि एक एंडोर्स होने के नाते जिम्मेदारी भी बढ़ती है। आप एक ब्रैंड का प्रचार करते हुए अपनी सहमति देते हो और अपने प्रशंसकों से उसे उपयोग में लाने की अपील करते हो।"

उन्होंने कहा, 'व्यक्तिगत तौर पर मैं उन तरह की चीजों का प्रचार नहीं करता हूं जिन्हें मैं खुद उपयोग में नहीं लाता। इसलिए मैं ऐसी कई कंपनियों के साथ करार नहीं करता जिनके पदार्थ मैं उपयोग में नहीं लेता।'

इवोस्पीड वन8 के बारे में विराट ने कहा, 'इवोस्पीड वन8 जूतों के बहुत अच्छे से तैयार करती है और मैं इनके जूतों को बाजार में आता देख खुश हूं।'

और पढ़ें: केरल में फैला निपाह वायरस, जानिए इसके लक्षण, कारण और बचाव

Source : IANS

Virat Kohli
      
Advertisment