/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/25/46-kohli.png)
virat kohli (getty images)
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली पर एक ब्रिटिश टैबलॉइड ने बॉल टैंपरिंग का आरोप लगाया। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय कप्तान ने इसे 'सीरीज से ध्यान बंटाने' की साजिश करार दिया है।
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पहली बॉल टैंपरिंग विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट से पहले कोहली ने कहा कि वह इस पर नहीं सोच रहे। कोहली ने कहा, 'यह केवल सीरीज से ध्यान हटाने के लिए किया गया है। मेरे लिए आईसीसी के फैसले के सामने एक समाचार पत्र की रिपोर्ट मायने नहीं रखती'।
This is just to take focus away from series; to me newspaper article doesn't matter over ICC's decision: Kohli on ball-tampering allegations pic.twitter.com/kj5qLNwbq2
— ANI (@ANI_news) November 25, 2016
विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इससे जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कहा, 'मैं अखबार नहीं पढ़ता। जब मुझे इस घटना (बॉल टैंपरिंग) के बारे में बताया गया तो मैं हंसा। मेरे लिए अखबार की बातों से आईसीसी के निर्णय का महत्व ज्यादा है। मैं फिलहाल सीरीज के बाकी टेस्ट मैचों पर फोकस करना चाहता हूं'।
I don’t read newspapers, was told 5 days later that such things happened, I just laughed it off: Kohli on ball-tampering allegations pic.twitter.com/KhP7v30Gth
— ANI (@ANI_news) November 25, 2016
पिछले दिनों कोहली का एक विडियो सामने आया था जिसमें वह गेंद को मुंह के लार्वा से साफ कर रहे थे। विडियो में दावा किया जा रहा था कि कोहली के मुंह में कोई मीठी चीज है। इसके पहले कोच अनिल कुंबले ने कहा, 'हम इस तरह की खबरों को तवज्जो नहीं देते और मीडिया जो चाहे वह लिख सकता है'।