सचिन तेंडुलकर से मेरी बराबरी करना नाइंसाफी, वो कोसों आगे: विराट कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने शानदार बल्लेबाजी और कप्तानी की बदौलत खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने शानदार बल्लेबाजी और कप्तानी की बदौलत खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सचिन तेंडुलकर से मेरी बराबरी करना नाइंसाफी, वो कोसों आगे: विराट कोहली

विराट कोहली और सचिन तेंडुलकर (फाइल फोटो)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने शानदार बल्लेबाजी और कप्तानी की बदौलत खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। वनडे में 32 शतक लगा चुके कोहली की तुलना अब क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंडुलकर से होने लगी है।

Advertisment

हालांकि विराट कोहली ने इस तुलना को गलत करार दिया है। एक इंटरव्यू में कप्तान कोहली ने कहा, सचिन की तुलना इस दौर के क्रिकेटरों से करना उनके साथ नाइंसाफी होगी क्योंकि वो हमारी पीढ़ी से कोसों आगे हैं।

गौरतलब है कि अभी बीते दिनों ही न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर विराट कोहली ने शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा है। कोहली अब शतकों के मामले में सिर्फ सचिन तेंडुलकर से ही पीछे हैं। सचिन ने वनडे में कुल 49 शतक लगाए हैं।

और पढ़ें: रणजी मैच के दौरान पिच पर चली कार, हिरासत में ड्राइवर

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli bcci Sachin tendulkar
      
Advertisment