BCCI के फैसले से Virat Kohli के फैंस हुए गुस्सा

बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले बड़ा निर्णय लिया है. टी20 के बाद वनडे की कमान भी रोहित शर्मा को सौंप दी है. जिससे विराट कोहली के फैंस सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले बड़ा निर्णय लिया है. टी20 के बाद वनडे की कमान भी रोहित शर्मा को सौंप दी है. जिससे विराट कोहली के फैंस सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli ( Photo Credit : File Photo)

टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. भारतीय टीम जब वर्ल्ड कप खेलने उतरी तो टीम का प्रदर्शन वहां भी निराशाजनक रहा. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सुपर-12 से आगे नहीं जा सकी. विराट कोहली ने बतौर कप्तान भारत के लिए अंतिम टी20 मुकाबला खेला. अब टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली है. टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाती इससे पहले ही बीसीसीआई ने बड़ा निर्णय लिया. बीसीसीआई ने बुधवार को टी20 के साथ ही वनडे की भी कप्तानी रोहित शर्मा को सौंप दी. विराट कोहली अब सिर्फ टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे. 

Advertisment

आपको बता दें कि बीसीसीआई के ऐलान के बाद विराट कोहली के फैंस सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में ट्रेंड चला रहें हैं. इसके साथ वो बीसीसीआई पर गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं. क्योंकि किसी को भी इस बात का यकीन नहीं था कि विराट कोहली से वनडे की भी कप्तानी ले ली जाएगी. 

आइये एक नजर डालते हैं विराट कोहली के वनडे और टी20 की कप्तानी पर....

विराट कोहली ने 95 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली इस दौरान टीम इंडिया 65 मुकाबलों में जीत दर्ज की. वहीं 27 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा. जबकि एक मुकाबला टाई हुआ था. वहीं 2 मुकाबला बेनतीजा रहा था. 

बात करें टी20 में विराट कोहली की कप्तानी की तो कोहली नें 50 टी20 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली. इस दौरान 30 मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. वहीं विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को 16 मैच हारी है.    

Virat Kohli Rohit Sharma ipl IPL Auction 2022 IPL2022 rohit sharma odi captain
      
Advertisment